नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सस्पेंड किए गए 146 विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द हो गया है. बजट सत्र से पहले आज हुई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही जोशी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि I.N.D.I.A. गठबंधन सिर्फ फोटो शूट है. इस गठबंधन की मौत तो करीब हो ही गई है. अब इसका ब्रेन डेड है.
बता दें कि मंगलवार को संसद में हुई इस सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल समेत 30 दलों के 45 नेता शामिल हुए. मीटिंग के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले और राज्य सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का मुद्दा भी उठाया. इसके साथ ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का भी जिक्र किया.
मालूम हो कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद सुरक्षा चूक पर विपक्षी सांसद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग रहे थे. इस बीच हंगामे के चलते 14 से 21 दिसंबर तक लोकसभा और राज्यसभा से कुल 146 सांसद सस्पेंड किए गए थे. सस्पेंड होने वालों में सबसे ज्यादा कांग्रेस के 61 सांसद थे, लोकसभा से 44 और राज्यसभा से 17 सांसद शामिल हैं.
Parliament: संसद सुरक्षा में सेंधमारी के बाद प्रशासन सतर्क, बजट सत्र से पहले सुरक्षबलों की पहरेदारी
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…