बजट सत्र से पहले विपक्ष के 146 सांसदों का निलंबन रद्द, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सस्पेंड किए गए 146 विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द हो गया है. बजट सत्र से पहले आज हुई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है. […]

Advertisement
बजट सत्र से पहले विपक्ष के 146 सांसदों का निलंबन रद्द, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

Vaibhav Mishra

  • January 30, 2024 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सस्पेंड किए गए 146 विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द हो गया है. बजट सत्र से पहले आज हुई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही जोशी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि I.N.D.I.A. गठबंधन सिर्फ फोटो शूट है. इस गठबंधन की मौत तो करीब हो ही गई है. अब इसका ब्रेन डेड है.

30 दलों के 45 नेता हुए शामिल

बता दें कि मंगलवार को संसद में हुई इस सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल समेत 30 दलों के 45 नेता शामिल हुए. मीटिंग के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले और राज्य सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का मुद्दा भी उठाया. इसके साथ ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का भी जिक्र किया.

146 सांसद संस्पेंड किए गए थे

मालूम हो कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद सुरक्षा चूक पर विपक्षी सांसद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग रहे थे. इस बीच हंगामे के चलते 14 से 21 दिसंबर तक लोकसभा और राज्यसभा से कुल 146 सांसद सस्पेंड किए गए थे. सस्पेंड होने वालों में सबसे ज्यादा कांग्रेस के 61 सांसद थे, लोकसभा से 44 और राज्यसभा से 17 सांसद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

Parliament: संसद सुरक्षा में सेंधमारी के बाद प्रशासन सतर्क, बजट सत्र से पहले सुरक्षबलों की पहरेदारी

Advertisement