नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्तमंत्री अरुण जेटली से औपचारिक तौर पर माफी मांगने को लेकर कीर्ति आजाद ने निशाना साधा है. बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने केजरीवाल को कायर बताया है. शीर्ष नेतृत्व की आलोचना के लिए चर्चित कीर्ति आजाद को बीजेपी से निलंबित कर दिया गया है. इस बार उन्होंने केजरीवाल के माफीनामे को आधार बनाकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है.
ट्वीट कर कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल कायर हैं. लेकिन, मैं अपनी बातों पर अब भी कायम हूं कि 400 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा अरुण जेटली के ही प्रबंधन में हुआ था. सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस, हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासक की ओर से किया गया फॉरेंसिक ऑडिट और सीबीआई द्वारा डीडीसीए अधिकारियों को दिया गया नोटिस इस ओर इशारा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा है कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी.’
अरविंद केजरीवाल और अरुण जेटली ने मानहानि के मामले को निपटाने के लिए कानूनी पहल भी शुरू कर दी है. केजरीवाल सहित छह आप नेताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इन आरोपों से नाराज अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चढ्डा, आशुतोष और दीपक वाजपेयी पर 10 करोड़ रुपये के आपराधिक मानहानि का दावा ठोका था. इस मामले को पर अरविंद केजरीवाल सहित AAP नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, आशुतोष, दीपक वाजपेयी और राघव चड्ढा ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेता से माफी मांग ली है. हालांकि कुमार विश्वास ने अभी माफी नहीं मांगी है.
अरुण जेटली से माफी मांगने पर कुमार विश्वास का इनकार, कहा- पहले कार्यकर्ताओं पर लगे मामले हटाए जाएं
अरविंद केजरीवाल, आशुतोष, संजय सिंह और राघव चड्ढा ने अरुण जेटली से मांगी माफी
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…