Suspected Georgian Plane Pakistan Emergency Landing: भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को पाकिस्तान से उड़कर बिना अनुमति के भारतीय सीमा में घुसे जार्जिया के विमान की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी है. यह विमान जॉर्जिया का है जिसने कराची से उड़ान भरी थी और बिना अनुमति के भारतीय वायुक्षेत्र में घुस गया था. भारतीय अधिकारी ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर पायलट से पूछताछ की है.
जयपुर: पाकिस्तान से उड़कर बिना अनुमति के भारतीय सीमा में घुसे विमान की वायुसेना ने इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी है. ये विमान जॉर्जिया का है जो कराची से चला था और बिना अनुमति के भारतीय सीमा में घुस गया था. वायुसेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे वॉर्निंग दी और भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान ने एस्कॉट कर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग जयपुर में करवाई. संदिग्ध जहाज की पड़ताल की जा रही है. इस प्लेन को उड़ा रहे दोनों पायलटों से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर बिना अनुमति के वो भारतीय सीमा में कैसे घुसे.
स्थानीय प्रशासन ने पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. जॉर्जिया के इस प्लेन पर शक इसलिए भी मंडरा रहा है क्योंकि ये पाकिस्तान के शहर कराची से चला है. बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान भारत पर हमले की ताक में है और ऐसे में भारतीय सीमा में संदिग्ध विमान का घुसना निश्चित ही कई सवाल खड़े करता है.
गौरतलब है कि इसी तरह विमान को हाईजैक करके अमेरिका में 26/11 के हमले को अंजाम दिया गया था जिसने प्लेन को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड टॉवर में घुसा दिया था. इस घटना के बाद से दुनिया के हर देश में हवाई सीमा के भीतर आने-जाने वाले हर विमान पर कड़ी नजर रखी जाती है. ऐसे में जब हमारे सबसे बड़े दुश्मन मुल्क पाकिस्तान की बात आती है तो सतर्क होना लाजमी है क्योंकि पाकिस्तान कब पीठ में खंजर घोंप दे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.
पठानकोट हमला हो या फिर पुलवामा इन सब घटनाओं को पाकिस्तान की सरपरस्ती में बैठे आतंकी आकाओं के इशारे पर अंजाम दिया गया जिसके भारत के पास पुख्ता सबूत हैं. यही नहीं पिछले दिनों अंतराष्ट्रीय दवाब बनाकर जिस तरह भारत ने मौलाना मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया उससे जाहिर है कि मसूद अजहर और उसका आंतकी संगठन भारत से चिढ़े बैठे होंगे और भारत को दहलाने की साजिशें रच रहे होंगे.