Harish Salve on Sushma Swaraj Death: पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने निधन से चंद मिनट पहले अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) में कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले वकील हरीश साल्वे से फोन पर बात की थी. सुषमा स्वराज ने मंगलवार शाम 8.45 बजे हरीश साल्वे से फोन पर बात करते हुए उन्हें कुलभूषण जाधव केस लड़ने के लिए एक रुपए फीस ले जाने की बात कही थी. सुषमा ने साल्वे से कहा था कि वे बुधवार को आकर अपनी एक रुपया की फीस ले जाएं. इसके कुछ देर बाद ही करीब 9 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और फिर एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया.
नई दिल्ली. Harish Salve on Sushma Swaraj Death: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सुषमा स्वराज बीजेपी की कद्दावर नेता थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और अन्य पार्टियों के नेताओं ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वहीं देश के मशहूर वकील हरीश साल्वे ने एक चैनल पर बातचीत में बताया कि सुषमा स्वराज के निधन से चंद मिनट पहले उन्होंने बात की थी. सुषमा ने उनसे कहा था कि वे कल यानी बुधवार को आकर एक रुपया की फीस ले लें. हरीश साल्वे वही वकील हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में कुलभूषण जाधव का केस लड़ा था और भारत को जीत दिलाई थी. यह केस सिर्फ उन्होंने एक रुपया में लड़ा था.
हरीश साल्वे ने देर रात एक निजी न्यूज चैनल में चर्चा के दौरान बताया कि सुषमा स्वराज के निधन से वे काफी स्तब्ध हैं. मंगलवार शाम को 8:45 बजे उनकी सुषमा से बात हुई थी और उन्होंने साल्वे से बुधवार को आकर अपनी फीस का एक रुपया ले जाने की भी बात कही थी. इसके चंद मिनटों बाद ही यानी करीब 9 बजे सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचा नहीं जा सका. सुषमा स्वराज का रात करीब 11.30 बजे एम्स में निधन हो गया.
Harish Salve speaking to Padmaja Joshi, anchor at Times Now says he spoke to Sushma Swaraj at 8.50 pm today, she asked him to take the fee of Rs 1 tomorrow. Salve had fought the Kulbushan Jadhav case at ICJ & charged a token sum of Rs 1. She invested so much emotion in this case
— Smita Prakash (@smitaprakash) August 6, 2019
हरीश साल्वे का कहना है कि सुषमा स्वराज के जाने से न सिर्फ देश का नुकसान हुआ है बल्कि उन्हें व्यक्तिगत क्षति भी पहुंची हैं. उनके देहांत के चंद मिनट पहले ही उनसे भावुक बात हुई. साल्वे ने बताया कि सुषमा ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था लेकिन अब वे नहीं रहीं. वे बहुत ही बड़ी और ताकतवर नेता थीं. हरीश साल्वे का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी बहन को खो दिया.