नई दिल्लीः मंगलवार को संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी थी कि इराक के मोसुल से लापता हुए 39 भारतीयों की आईएसआई ने हत्या कर दी.जिसके चलते उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस बात का पता लगा और कैसे भारत शवों को स्वदेश लाने पर काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर ओछी राजनीति का आरोप लगाते हुए जोरदार निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि ‘राज्यसभा में मैंने जब इस मुद्दे पर बात की, तब सबने बहुत ध्यान से और शांति के साथ मुझे सुना, सबने मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी. मुझे लगा कि लोकसभा में भी सांसद ऐसा ही करेंगे, लेकिन मैं गलत थी. पिछले कुछ दिनों से हो रहे हंगामे को आज भी जारी रखा गया और कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया.’ स्वराज ने कहा, ‘आज कांग्रेस ने बहुत ही निम्न दर्जे की राजनीति की. कांग्रेस अध्यक्ष सोच रहे होंगे कि राज्यसभा में कैसे किसी ने हंगामा नहीं किया और फिर उन्होंने सिंधिया से इस मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा करने को कहा होगा. कांग्रेस ने भारतीयों की मौत पर राजनीति की.’ उन्होंने कहा कि संसद सत्र चल रहा था इसलिए पहले संसद के माध्यम से देश को जानकारी दी, मृतकों के परिवारों को अंधेरे में नहीं रखा.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्हें टीले पर शव होने की बात पता लगी जिसके बाद उस टीले में खुदाई के बाद वहां से लम्बे बाल वाले शव, कड़ा निकले इसके बाद इन शवों को बग़दाद लेकर जाया गया. जहां dna की जाँच की गई. उन्होंनमे कहा कि इस देश में कभी ऐसा प्रयास नहीं हुआ. वहां सिर्फ़ भारतीय नहीं मारे गए बल्कि बहुत सारे देशों के नागरिक मारे गए हैं. लेकिन भारत सरकार पहली सरकार होगी जो अपने नागरिकों के शवों को लेकर आयी है.सबसे पहला डीएनए मैच संदीप कुमार का हुआ. कल रात को मुझे बताया गया की 38 के dna शवों से मिल गए है एक का process अभी भी भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें- संसद में सुषमा स्वराज ने दी जानकारी, इराक में लापता 39 भारतीयों की IS ने की हत्या
भारत पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, ऊर्जा और रक्षा समेत हुए ये 14 समझौते
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…