Sushma Swaraj Passes Away, Twitter Condolence: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 67 वर्ष की थीं. 6 अगस्त मंगलवार को उन्हें शाम दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ती गई और बाद में उनका निधन हो गया. सुषमा स्वराज के असमय निधन पर देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. उनकी मृत्यु पर उन्हें देश और विदेश के लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं,
नई दिल्ली. Sushma Swaraj Passes Away, Twitter Condolence: पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. वह 67 साल की थीं. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 6 अगस्त मंगलवार को शाम को अचानक दिल का दौरा पड़ा. जिसे देखते हुए उन्हें एम्स ले में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी तबियत बिगड़ती गई जिसके बाद उनका निधन हो गया. उनके असामायिक निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है.
सुषमा स्वराज पिछले काफी समय से अस्वस्थ थीं जिसके चलते उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. 9 बार सांसद रहीं सुषमा स्वराज लोगों में काफी लोकप्रिय थीं. करोड़ों लोग उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रथम कार्यकाल में वह विदेश मंत्री बनीं. इस दौरान उन्होंने कई सराहनीय कार्य कर लोगों का दिल जीता. उनके अचानक चले जाने से लाखों लोग शोक संतृप्त हैं. कई लोग उन्हें ट्वीट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Former External Affairs Minister & senior BJP leader, Sushma Swaraj, passes away. pic.twitter.com/4L59O73xQU
— ANI (@ANI) August 6, 2019
ऴहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने भी सुषमा स्वराज के असामायिक निधन पर शोक प्रकट किया है.
Heartfelt condolences to family and admirers of #SushmaSwaraj ji. Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/c3RTBJxgXe
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2019
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सुषभा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उस व्यक्तिगत क्षति बताया है. गंभीर ने अपने शोक संदेश में लिखा कि उन्हें सब प्यार करते थे. वह अपने कार्यों के लिए हमेशा याद की जाएंगी.
I'm beyond aggrieved at the passing away of Smt. #SushmaSwaraj A veteran politician and a pillar of the BJP, she was loved by everyone. She will be remembered as the most endearing & helpful politicians of recent times. My condolences to her family and friends. A huge loss for 🇮🇳 pic.twitter.com/JdI0vPxRJP
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 6, 2019
सोशल मीडिया यूजर श्याम सुंदर राय ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि देश ने आज एक सच्चा और ईमानदार नेता खो दिया है.
RIP @SushmaSwaraj, nation lost one of the honest leaders today. #sushmaswaraj #SushmaJi pic.twitter.com/HEehxhq8HA
— ★ ★ ★ (@regulardodo) August 6, 2019
सोशल मीडिया यूजर तन्मय कुलकर्णी लिखते हैं कि सुषमा जी का चले जाना भारतीय राजनीति के एक अध्याय का समाप्त हो जाना है.
The superlative chapter of Indian Politics comes to an end.
RIP #SushmaJi
The person who was admired due to her devotion & contribution for our Nation & also the inspiration for millions.
The end of an era #sushma_swaraj ji pic.twitter.com/O7loEi38aB— Tanmay Kulkarni (@TanmayK2025) August 6, 2019
सुषमा स्वराज के अचानक निधन पर रितेश देशमुख ने लिखा आपकी कमी हमेशा खलेगी.
You stood tall amongst giants… #SushmaSwaraj ji .. we will miss you #WomanPower 🙏🏽🙏🏽 #Respect #Rip pic.twitter.com/KVXjbCDiXB
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 6, 2019
हेम कनानी ट्वीटर यूजर लिखते हैं कि देश के लिए ये बहुत बड़ी हानि है. सुषमा स्वराज सच्ची देश भक्त थीं.
A huge loss for India- An outstanding orator, an absolute patriot, a tall leader @SushmaSwaraj Ji is no more. As an Ext Affairs minister she was always accessible to every Indian who was in need of help. My deepest condolences to the family, loved ones & millions of followers
— Hem Kanani 🇮🇳 (@Offci_HemKanani) August 6, 2019
अरविंद परमार ट्वीट कर लिखते हैं कि सुषमा जी आप हमेशा लोगों को दिलों में रहोगी. देश ने एक महान नेता और शख्सियत खो दी है.
https://twitter.com/arvindparmar004/status/1158799813497856000
नीरज अमोल शाह ने ट्वीट कर सुषम स्वराज को आयरन लेडी बताया.
The Iron Lady of modern India. RIP Sushma Swaraj 🙏🏻. #sushmaswaraj #RestInPeace #sushmaji pic.twitter.com/N6TVEa07Aq
— Niraj Amol Shah (@Nirajshahspeaks) August 6, 2019
सुषमा स्वराज साल 1977 में सबसे कम उम्र में राज्य मंत्री बनी थीं. वह दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. जब उन्होंने 17वीं लोकसभा का चुनाव लड़ने से मना किया तो उनके इस फैसले पर हजारों लोगों ने हैरानी जताई. कई लोगों ने उनसे चुनाव लड़ने की अपील की. उन्होंने कहा था कि मेरे चुनाव लड़ने या न लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता मैं नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के जी जान लगा देंगे. सुषमा स्वराज ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहती थीं. विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने ट्वीटर पर शिकायत मिलते ही पासपोर्ट आदि से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर देतीं.