Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sushma Swaraj Passes Away, Twitter Condolence: सुषमा स्वराज के निधन से देश भर शोक की लहर, लोगों ने ट्विटर पर दी पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि

Sushma Swaraj Passes Away, Twitter Condolence: सुषमा स्वराज के निधन से देश भर शोक की लहर, लोगों ने ट्विटर पर दी पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि

Sushma Swaraj Passes Away, Twitter Condolence: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 67 वर्ष की थीं. 6 अगस्त मंगलवार को उन्हें शाम दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ती गई और बाद में उनका निधन हो गया. सुषमा स्वराज के असमय निधन पर देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. उनकी मृत्यु पर उन्हें देश और विदेश के लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं,

Advertisement
Sushma Swaraj Passes Away, Twitter Condolence
  • August 7, 2019 2:34 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Sushma Swaraj Passes Away, Twitter Condolence: पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. वह 67 साल की थीं. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 6 अगस्त मंगलवार को शाम को अचानक दिल का दौरा पड़ा. जिसे देखते हुए उन्हें एम्स ले में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी तबियत बिगड़ती गई जिसके बाद उनका निधन हो गया. उनके असामायिक निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है.

सुषमा स्वराज पिछले काफी समय से अस्वस्थ थीं जिसके चलते उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. 9 बार सांसद रहीं सुषमा स्वराज लोगों में काफी लोकप्रिय थीं. करोड़ों लोग उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रथम कार्यकाल में वह विदेश मंत्री बनीं. इस दौरान उन्होंने कई सराहनीय कार्य कर लोगों का दिल जीता. उनके अचानक चले जाने से लाखों लोग शोक संतृप्त हैं. कई लोग उन्हें ट्वीट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ऴहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने भी सुषमा स्वराज के असामायिक निधन पर शोक प्रकट किया है. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सुषभा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उस व्यक्तिगत क्षति बताया है. गंभीर ने अपने शोक संदेश में लिखा कि उन्हें सब प्यार करते थे. वह अपने कार्यों के लिए हमेशा याद की जाएंगी. 

सोशल मीडिया यूजर श्याम सुंदर राय ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि देश ने आज एक सच्चा और ईमानदार नेता खो दिया है. 

सोशल मीडिया यूजर तन्मय कुलकर्णी लिखते हैं कि सुषमा जी का चले जाना भारतीय राजनीति के एक अध्याय का समाप्त हो जाना है. 

सुषमा स्वराज के अचानक निधन पर रितेश देशमुख ने लिखा आपकी कमी हमेशा खलेगी.

हेम कनानी ट्वीटर  यूजर लिखते हैं कि देश के लिए ये बहुत बड़ी हानि है. सुषमा स्वराज सच्ची देश भक्त थीं. 

अरविंद परमार ट्वीट कर लिखते हैं कि सुषमा जी आप हमेशा लोगों को दिलों में रहोगी. देश ने एक महान नेता और शख्सियत खो दी है. 

https://twitter.com/arvindparmar004/status/1158799813497856000

नीरज अमोल शाह ने ट्वीट कर सुषम स्वराज को आयरन लेडी बताया. 

सुषमा स्वराज साल 1977 में सबसे कम उम्र में राज्य मंत्री बनी थीं. वह दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. जब उन्होंने 17वीं लोकसभा का चुनाव लड़ने से मना किया तो उनके इस फैसले पर हजारों लोगों ने हैरानी जताई. कई लोगों ने उनसे चुनाव लड़ने की अपील की. उन्होंने कहा था कि मेरे चुनाव लड़ने या न लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता मैं नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के जी जान लगा देंगे. सुषमा स्वराज ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहती थीं. विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने ट्वीटर पर शिकायत मिलते ही पासपोर्ट आदि से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर देतीं.

Harish Salve on Sushma Swaraj Passes Away: निधन से चंद मिनट पहले सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले वकील हरीश साल्वे से बात कर एक रुपया फीस लेने के लिए कहा था

Sushma Swaraj Death Passes Away: सुषमा स्वराज ने निधन से पहले आखिरी ट्वीट में कश्मीर से धारा 370 हटाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से कहा- अपने जीवन में इसी दिन का इंतजार था

Tags

Advertisement