Sushma Swaraj on Hindi in Abu Dhabi: केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अबू धाबी का हिंदी को अदालतों में आधिकारिक भाषा के रूप में जोड़ने पर आभार जताया है. मंत्री सुषमा स्वराज ट्वीट कर अबू धाबी को धन्यवाद कहा है.
नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहर अबू धाबी ने अदालतों में हिंदी को तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में जोड़ा है. भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसके लिए अबू धाबी का आभार जताया है.
केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा है, “हम अबू धाबी को अपने ज्यूडिशियल सिस्टम में हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में जोड़ने पर धन्यवाद करते हैं. इससे भारतीय लोगों को न्याय पाने में और भी आसानी होगी.”
We thank Abu Dhabi for declaring Hindi as one of the official languages in their judicial system. This will make justice delivery system simpler and more accessible to our people.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 11, 2019
आपको बता दें कि अबू धाबी के न्यायिक विभाग ने शनिवार को कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी. इससे पहले मुकदमे सिर्फ अरबी और अंग्रेजी भाषा में ही दर्ज किए जाते थे. इसका फायदा वहां रहने वाले हिंदी भाषी लोगों को होगा. उन्हें कानूनी मदद लेने में आसानी होगी. अबू धाबी में अच्छी खासी संख्या में हिंदी भाषी लोग रहते हैं.