Sushma Swaraj Karunanidhi Death Condolence: मंगलवार देर रात भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया, तो वहीं आज डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के.एम करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि भी आज मनाई जा रही है. सुषमा स्वराज का आज दोपहर करीब 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि पर पार्टी ने मौन मार्च निकालने का फैसला किया है.
नई दिल्ली. Sushma Swaraj Karunanidhi Death Condolence: पूरा देश आज शोक की लहर में डूबा हुआ है. मंगलवार देर रात भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया, तो वहीं आज डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के.एम करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि भी आज मनाई जा रही है. दोनों ही नेता भारतीय राजनीति का अहम किरदार थे. पूरा देश आज इन दोनों को याद कर रहा है और अपना दुख व्यक्त कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज और करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
मंगलवार देर रात मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वारज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद सुषमा स्वराज को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां पर सुषमा स्वराज ने आखिरी सांस ली. सुषमा स्वराज के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. लोग फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही आज देश में एक और बड़े नेता की पुण्यतिथि की मनाई जा रही है. दक्षिण भारत की राजनीति के भीष्म पितामाह कह जाने वाले कें.एम करुणानिधि का निधन 7 अगस्त 2018 को हुआ था. करुणानिधि ने अपने राजनितिक जीवन में कई ऐसे काम किए जो कई नेताओं के लिए मिसाल बन गए.
भारतीय राजनीति में अहम किरदार निभाने वाले इन दोनों दिग्गज नेताओं को लोग आज याद कर रहे हें. सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज और के.एम करुणानिधि ट्रेंड कर रहा है. लोग सुषमा स्वराज की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें याद कर रहे हैं.
End of an era 😢
The reason behind the women empowerment#SushmaSwaraj is no more 😭
Deepest condolences 😔#RIPSushmaJi pic.twitter.com/skHhmdh3FY— Nallamilli Venkat Reddy (@venkatsayz_RAPO) August 7, 2019
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और द्रविड़ राजनीति पुरोधा के. एम करुणानिधि की पुण्यतिथि पर उनको आज याद किया जा रहा है. 7 अगस्त 2018 को निधन के बाद दक्षिण भारत के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति के एक युग का अंत हो गया था.
The sunset behind the gloomy skies
so did a great leader that here lies🙏#ThankYouகலைஞர் pic.twitter.com/ITU7X6EaEi— vinodh (@vinojaan92) August 6, 2019
करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि पर पार्टी ने मौन मार्च निकालने का फैसला किया है और उनकी बेटी और सांसद कनिमोझी वालजाह रोड पहुंच गई हैं. यहीं से करुणा स्मारक तक मार्च निकाला जाएगा.
Tamil Nadu: DMK President MK Stalin, Kanimozhi, AK Antony and other leaders of the party, participate in the procession to the memorial of M Karunanidhi at Chennai's Marina beach, on his first death anniversary today. pic.twitter.com/8AWU03xNvc
— ANI (@ANI) August 7, 2019
यूजर्स का कहना है कि यह दिन भारतीय राजनिति का ना भुला देने वाला दिन है.
https://twitter.com/AtheistKrishnaa/status/1158905802599518208
यूजर ने वीडियो ट्वीट कर करुणानिधि को याद कर रह हैं.
Miss u thalaiva😥😥#ThankYouகலைஞர் #kalaingar pic.twitter.com/sk3fcHMu2i
— knight (@akstap) August 7, 2019
https://twitter.com/malar_Ajit/status/1158813558907580417