Sushma Swaraj Karunanidhi Death Condolence: 7 अगस्त को देश में शोक की लहर, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम. करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि आज

Sushma Swaraj Karunanidhi Death Condolence: मंगलवार देर रात भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया, तो वहीं आज डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के.एम करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि भी आज मनाई जा रही है. सुषमा स्वराज का आज दोपहर करीब 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि पर पार्टी ने मौन मार्च निकालने का फैसला किया है.

Advertisement
Sushma Swaraj Karunanidhi Death Condolence: 7 अगस्त को देश में शोक की लहर, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम. करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि आज

Aanchal Pandey

  • August 7, 2019 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Sushma Swaraj Karunanidhi Death Condolence: पूरा देश आज शोक की लहर में डूबा हुआ है. मंगलवार देर रात भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया, तो वहीं आज डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के.एम करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि भी आज मनाई जा रही है. दोनों ही नेता भारतीय राजनीति का अहम किरदार थे. पूरा देश आज इन दोनों को याद कर रहा है और अपना दुख व्यक्त कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज और करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

मंगलवार देर रात मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वारज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद सुषमा स्वराज को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां पर सुषमा स्वराज ने आखिरी सांस ली. सुषमा स्वराज के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. लोग फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही आज देश में एक और बड़े नेता की पुण्यतिथि की मनाई जा रही है. दक्षिण भारत की राजनीति के भीष्म पितामाह कह जाने वाले कें.एम करुणानिधि का निधन 7 अगस्त 2018 को हुआ था. करुणानिधि ने अपने राजनितिक जीवन में कई ऐसे काम किए जो कई नेताओं के लिए मिसाल बन गए.

भारतीय राजनीति में अहम किरदार निभाने वाले इन दोनों दिग्गज नेताओं को लोग आज याद कर रहे हें. सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज और के.एम करुणानिधि ट्रेंड कर रहा है. लोग सुषमा स्वराज की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें याद कर रहे हैं.

तमिलनाडु के पूर्व सीएम और द्रविड़ राजनीति पुरोधा के. एम करुणानिधि की पुण्यतिथि पर उनको आज याद किया जा रहा है. 7 अगस्त 2018 को निधन के बाद दक्षिण भारत के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति के एक युग का अंत हो गया था.

करुणानिधि की पहली पुण्यतिथि पर पार्टी ने मौन मार्च निकालने का फैसला किया है और उनकी बेटी और सांसद कनिमोझी वालजाह रोड पहुंच गई हैं. यहीं से करुणा स्मारक तक मार्च निकाला जाएगा.

यूजर्स का कहना है कि यह दिन भारतीय राजनिति का ना भुला देने वाला दिन है. 

https://twitter.com/AtheistKrishnaa/status/1158905802599518208

यूजर ने वीडियो ट्वीट कर करुणानिधि को याद कर रह  हैं.

https://twitter.com/malar_Ajit/status/1158813558907580417

Sushma Swaraj Best Replies to Twitter Trolls: ट्विटर पर सुषमा स्वराज के जवाब देख हर कोई रह जाता था हैरान, जानिए मार्स में फंसे होने के ट्वीट पर युवक को कैसे कर दिया था ट्रोल

Sushma Swaraj Passes Away, Twitter Condolence: सुषमा स्वराज के निधन से देश भर शोक की लहर, लोगों ने ट्विटर पर दी पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि

Tags

Advertisement