नई दिल्ली. Sushma Swaraj Help People On Twitter: भारत की पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. मंगलवार देर रात सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन्होंने अपने अंतिम सांस ली. सुषमा स्वराज के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. सुषमा स्वराज भारतीय राजनीति की एक लोकप्रिय नेता थीं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान सुषमा स्वराज को विदेश मंत्री का अहम पद सौंपा गया था, जिसे सुषमा स्वराज ने बखूबी निभाया. सुषमा स्वराज ने ट्विटर का बेहद की खूबसूरती से इस्तेमाल करती थीं. ट्विटर पर आई मदद की गुहार पर सुषमा तुरंत एक्शन लेती थीं. हम आपको बता रहें ऐसे मौके जब सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर ही मामलों को सुलझा दिया.
2014 में मोदी सरकार बनने के बाद भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय का पदभार संभाला. सुषमा स्वराज देश की ऐसी नेता थीं, जो लोगों की मदद के लिए तुरंत प्रयास करती थी. 9 बार सांसद रह चुकीं सुषमा स्वराज को उनके कई कार्यों के लिए याद किया जाएगा. सुषमा स्वराज ने जिस तरह ट्विटर का इस्तेमाल किया, उसके इन प्रयासों को देखकर विरोधी भी कायल हो जाते थे. चाहे विदेश में ट्रैवल एजेंटों के चंगुल में फंसे युवकों को वापस भारत लाना हो या फिर किसी की पासपोर्ट संबंधित कोई परेशानी हो, सुषमा स्वराज तुरंत कार्रवाई करती थीं. उनका ट्विटर पर इतना एक्टिव साफ दर्शाता है कि वह ट्विटर की रॉकस्टार थीं और लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं थीं.
सुषमा स्वराज के ट्विटर अकाउंट को 13 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, लेकिन सुषमा स्वराज खुद किसी को फॉलो नहीं करती थीं. लोगों को सुषमा स्वराज पर इतना भरोसा था कि वे अपनी परेशानी को ट्विटर पर साझा करते थे, जिसके बाद सुषमा स्वराज भी अपने देशवासियों को बिना निराश किए उनकी मदद करती थीं. आई जानतें हैं सुषमा स्वराज के ऐसे ही कुछ वाकयों, जिनसे साफ जाहिर होता है कि वे ट्विटर पर लोगों की मदद को हर पाल तैयार रहती थीं.
एक अन्य मामले में गलती से सीमा पार पहुंची गीता नाम की युवती भी सुषमा स्वराज की पहल से भी वापस अपने वतन भारत लैट सकी थी. गीता 10 साल से पाकिस्तान में फंसी हुई थी. 26 अक्टूबर 2015 को जब गीता वापस भारत लौटी तो सुषमा स्वराज ने गीता को भारत की बेटी बताया था.
भारतीय युवा हामिद अंसारी को भी सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की जेल से छुड़ाया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
साल 2015 में 168 भारतीय ईराक में फंस गए थे. इन लोगों ने मदद की गुहार का एक वीडियो बनाया और ट्विटर पर तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद सुषमा स्वराज ने एक्शन लिया और फंसे हुए लोगों को सकुशन बाहर निकाल लिया गया.
सुषमा स्वराज को ट्विटर पर एक शिकायत मिली कि एक महिला का जर्मनी में पासपोर्ट खो गया है और उसके पास पैसे भी नहीं है. बस फिर क्या सुषमा स्वराज ने तुरंत उसकी मदद कर दी. एक अन्य मामले में भारतीय से शादी करने वाली एक यमन महिला ने अपने 8 माह के बच्चे की फोटो ट्वीट करके उन्हें वहां से निकालने की गुहार लगाई थी और सुषमा ने उनकी मदद कर दी थी.
तस्करों के चंगुल में फंसी अपनी बहन को छुड़ाने के लि एक शख्स ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज से मदद मांगी, तो स्वराज ने अरब में भारतीय राजदूत को मामले के बारे में बताया. इसके बाद उस शख्स की मदद की गई.
भारतीय मूल की एक लड़की को दक्षिण अफ्रीका के एक घर में कैद करके रखा गया था. उसके साथ मारपीट होने की भी आशंका जाहिर करते हुए गोपाल केशरी ने मदद के लिए एक ट्वीट किया. इस पर सुषमा स्वराज ने तुरंत एक्शन लिया और युवती को सुरक्षित वापस लाया गया.
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…