नई दिल्ली: आज भारत की पूर्व विदेश मंत्री और तेजतर्रार महिला नेत्री सुषमा स्वराज की तीसरी पुण्यतिथि है। प्रदेश के कई दिग्गजों ने उन्हें याद करके श्रद्धांजलि भी दी है। 6 अगस्त 2019 के दिन सुषमा स्वराज का निधन हो गया था। सुषमा स्वराज का मध्य प्रदेश से गहरा जुड़ाव था। वो विदिशा संसदीय सीट से वे दो बार सांसद चुनी गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उन्हें याद किया और जिसके चलते वह काफी भावुक हो गए।
दरअसल सीएम को दीदी सुषमा का मुस्कुराता हुआ चेहरा मन ही मन याद आया। सीएम शिवराज ने कहा कि, “आज आदरणीय दीदी सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है, आज उनकी बेहद याद आ रही है। अब बस उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा बार-बार सामने आ रहा है, कई बार ऐसा आभास हो रहा है कि वह मुझे स्नेह से समझा रही हैं कि इतना काम मत करो, अपनी सेहत का ध्यान रखो। जैसा कि वह मुझसे कहती रहती थीं।” प्रदेश के मुखिया ने कहा कि, “जब भी आदरणीय सुषमा दीदी बोलती थीं कि तो ऐसा लगता था कि माता सरस्वती उनकी वाणी पर विराजमान हैं, दीदी के पास स्नेह के साथ-साथ अपार अनुभव भी था, जिसे वह स्नेह के साथ खुले मन से बांटती थीं। उन्होंने मुझे भी सदैव धैर्य बनाए रखने की सीख दी है।
वी डी शर्मा ने कहा कि, “भाजपा की वरिष्ठ नेत्री, लोकप्रिय राजनीतिज्ञ, पूर्व विदेश मंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीमती सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन। राष्ट्रहित एवं जन सेवा को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणादायक है।”
भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है। यहां लोकायुक्त टीम ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल पर…
यह गिरोह बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आने वाले लोगों को फर्जी पासपोर्ट बनाने…
भारत और पाकिस्तान के मैच की नई तारीख सामने आई है। खबरों के मुताबिक, यह…
कोरोना महामारी का वह भयंकर दौर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक नई…
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में दिख रहा है कि करीना कपूर फंक्शन…
कुलगाम के रहने वाले फारूक अहमद भट उर्फ नल्ली के खिलाफ बलात्कार समेत 37 मामले…