नई दिल्ली. Sushma Swaraj Best Replies to Twitter Trolls: देश की पूर्व विदेश और भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सुषमा स्वराज ने 67 वर्ष की आयु में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. सुषमा स्वराज अपने ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती थीं और लोगों के ट्विट का जवाब भी देती थीं. सुषमा स्वराज से ट्विटर पर जब-जब लोगों द्वारा मदद मांगी गई, तब-तब उन्होंने मदद का आश्वासन दिया तो वहीं जब लोगों ने गलत डिमांड की तब भी उन्हें अच्छे से नसीहत दे डाली.
भारतीय जनता पार्टी की मुखर नेता रहीं सुषमा स्वारज के निधन से देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. सुषमा स्वाराज को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री का अहम पद सौंपा गया था. सुषमा जब विदेश मंत्री रहीं तो लोगों ने ट्विटर पर उन्हें टैग करते हुए कई बार मदद मांगी. सुषमा स्वराज जब विदेश मंत्री थीं तो कई बार विदेश में फंसे लोगों ने उनसे मदद मांगी, तो उन्होंने मदद भी की. लेकिन उनके इन गंभीर प्रयासों का जब लोगों ने मजाक बनाने की कोशिश की तो उन्होंने उस व्यक्ति को उसी के लहजे में जवाब दिया, जो काफी वायरल हुआ था.
साल 2017 में एक बार करण सैनी नाम के ट्विटर यूजर ने सुषमा स्वराज और इसरो को टैग करते हुए लिखा था कि वह मंगल गृह पर फंस चुका है और मंगलयान से भेजा गया खाना खत्म हो रहा है. अब मंगलयान कब भेजा रहा है. इस पर तत्कालीन विदेश मंत्री ने करण सैनी को जवाब दिया था कि अगर आप मंगल ग्रह पर फंस गए हैं तो वहां मौजूद भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा. सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज का यह जवाब काफी वायरल हुआ था. बाद में करण सैनी ने अपने ट्वीट जवाब दिया था और कहा था कि मेरा ट्वीट पूरी तरह से मजाकिया लहजे में था. फिलहाल करण सैनी का यह ट्वीट अब ट्विटर पर मौजूद नहीं है.
आपको बता दें कि जब 21 जुलाई को भाजपा नेता मांगे राम का निधन हो गया था. इसके बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया था. सुषमा स्वराज ने लिखा था कि श्री मांगे राम गर्ग जी के अकस्मात निधन का समाचार सुन कर बहुत दुःख हुआ. वह भारतीय जनता पार्टी के बहुत निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता थे. उन्होंने अनेक पदों पर रह कर अपने दायित्व को बहुत ज़िम्मेदारी और कर्मठता से निभाया. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है. उनके इस ट्वीट पर इरफान खान नाम के यूजर ने कहा कि आपकी (सुषमा स्वराज) भी एक दिन बहुत याद आएगी शीला दीक्षित की तरह. इस पर भी सुषमा स्वराज ने अपने जवाब से यूजर को ऐसा जवाब मिला कि यूजर ने ट्वीट ही हटा दिया.
एक व्यक्ति ने तो अपने फ्रिज की समस्या को लेकर सुषमा स्वराज को टैग करते हुए मदद मांगी थी कि कंपनी ने उसे डिफेक्टिव फ्रिज बेच दिया है. अब कंपनी फ्रिज को बदल भी नहीं रही है, कृपया मामले का संज्ञान लें और मदद करें. इसके बाद सुषमा स्वराज ने भी यूजर का जवाब दिया, लेकिन शायद वह उनके इस जवाब से नाखुश रहा होगा. सुषमा स्वराज ने लिखा कि फ्रिज के मामले में मैं आपकी मदद नहीं कर सकती. मैं संकट में फंसे लोगों को बचाने में व्यस्त हूं.
सुषमा स्वराज के इस जवाब का यह जवाब ट्विटर पर काफी वायरल हुआ और लोगों ने काफी पसंद किया.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…