नई दिल्ली. Sushma Swaraj Andhra Pradesh Governor Tweet: बीजेपी की सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश की राज्यपाल बनाए जाने की खबरें आ रही हैं. इस बारे में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार शाम ट्वीट किया और सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश की गवर्नर बनाए जाने को लेकर बधाई देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में आपके अनुभव से जनता लाभान्वित होंगी. हालांकि डॉ. हर्षवर्धन ने कुछ ही देर में ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन इन सबके बीच सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश की गवर्नर बनाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. वहीं पूर्व विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने भी ट्वीट कर इस तरह की हर की संभावनाओं को खारिज कर दिया है.
सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में मंत्री पद लेने से इनकार कर दिया था. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सुषमा स्वराज को मनाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने मंत्री पद लेने से मना कर दिया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अपनी सीनियर नेता सुषमा स्वराज को किसी राज्य की राज्यपाल बनी सकती हैं. और अब ये बातें सामने आ रही हैं कि सुषमा स्वराज को शायद आंध्र प्रदेश की गवर्नर का पद मिलने वाला है या मिल गया है.
मालूम हो कि बीजेपी दक्षिण भारत में पैर पसारने की कोशिश में हैं. बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुपति में जनसभा की और तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की थी. आंध्र प्रदेश के नए सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी से भी पीएम मोदी के अच्छे संबंध हैं. ऐसे में अगर बीजेपी की सीनियर नेता सुषमा स्वराज आंध्र प्रदेश की गवर्नर बनाई जाती हैं तो वहां की सरकार में केंद्र सरकार के संबंध और अच्छे होने की उम्मीद है.
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…