नई दिल्ली: पूर्व गृह मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे का एक बड़ा कबूलनामा सामने आया है, जिस पर सियासी पारा चढ़ने लगा है. उन्होंने कहा है कि जब वह देश के गृह मंत्री थे तो उन्हें कश्मीर जाने से डर लगता था. उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है और कांग्रेस को शिंदे की बातों पर ध्यान देने की सलाह दी है.
सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ‘जब मैं गृह मंत्री था, उससे पहले मैं विजय धर के पास जाता था और उनसे सलाह लेता था, उन्होंने मुझे सलाह दी कि सुशील, इधर-उधर मत घूमो… तुम लाल चौक जाओ और वहाँ भाषण दें कुछ लोगों से मिलें और डल झील में घूमने जाएं… उस सलाह से मुझे काफी प्रचार मिला और लोगों के बीच यह संदेश गया कि ऐसे भी एक गृह मंत्री हैं, बिना डरे कौन जाता है, लेकिन मेरा (आपत्तिजनक शब्द) था ‘किसे बताऊं?’ शिंदे ने ये बातें अपनी किताब के विमोचन के मौके पर कहीं, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.
सुशील कुमार शिंदे के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है और उसका कहना है कि शिंदे का बयान इस बात का सबूत है कि अनुच्छेद 370 हटने से पहले घाटी की क्या हालत थी. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस को शिंदे की बातों पर ध्यान देना चाहिए. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की कमर टूट गयी है. आज लाल किले से लेकर लाल चौक तक तिरंगा लहराता है. आतंकवाद और पत्थरबाजी में लगातार गिरावट आ रही है। क्रिकेट वहीं होता है जहां गोलियां चलती थीं.
सुशील कुमार शिंदे के बयान के बाद कई सवाल उठ रहे हैं.
1. क्या सुशील कुमार शिंदे ने मान लिया है कि कश्मीर अब बदल गया है?
2. क्या शिंदे ने मान लिया है कि कश्मीर अब सुरक्षित है?
3. क्या कांग्रेस नेता ने इशारों-इशारों में 370 हटाए जाने की तारीफ की?
4. क्या शिंदे ने कश्मीर पर मोदी सरकार की नीति को मंजूरी दी?
5. क्या शिंदे ने कांग्रेस सरकार की तुलना में घाटी को अब बेहतर बताया?
Also read…
पाकिस्तानी सेना के जवान को मिलती है इतनी सैलरी! जानकर उड़ जाएंगे होश
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…