Advertisement

सुशील मोदी पंचत्तव में विलीन, दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पटना: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पंचतत्व में विलीन हो गए. मंगलवार रात पटना के दीघा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. सुशील मोदी के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम- सम्राट […]

Advertisement
सुशील मोदी पंचत्तव में विलीन, दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
  • May 14, 2024 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पंचतत्व में विलीन हो गए. मंगलवार रात पटना के दीघा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. सुशील मोदी के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम- सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे.

कैंसर से जूझ रहे थे सुशील

बता दें कि सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से जूझ रहे थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां सोमवार देर रात उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को मंगलवार दोपहर दिल्ली से बिहार के पटना लाया गया. जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

सुशील मोदी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि हमारे वरिष्ठ नेता और भाजपा के विचार को आगे बढ़ाने वाले सुशील मोदी हमारे बीच नहीं हैं. वो मध्य आयु में हमें छोड़ कर चले गए. सुशील जी उन नेताओं में से थे जिन्होंने भारतीय जनसंघ से लेकर भाजपा तक अपने जीवन के 40 साल लगाए. ऐसे नेता हमारे बीच नहीं है ये पार्टी के लिए अत्यंत दुखःद घटना है. हम ईश्वर से प्रार्थना करत हैं कि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.

यह भी पढ़ें-

सुशील मोदी के निधन पर PM मोदी, अमित शाह ने जताया दुख, जानें क्या कहा

Advertisement