नई दिल्ली/पटना। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुशील मोदी पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पिछले 6 महीनें से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। […]
नई दिल्ली/पटना। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुशील मोदी पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पिछले 6 महीनें से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि अब लगा कि लोगों को बताने का वक्त आ गया है। सुशील मोदी ने पोस्ट में कहा कि लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा, प्रधानमंत्री मोदी को सब कुछ बता दिया है। उन्होंने कहा कि देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार तथा सदैव समर्पित।
सुशील मोदी के राजनीतिक सफर की बात करें तो वह चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं। सुशील कुमार मोदी बिहार के डिप्टी सीएम के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। 33 साल के राजनीतिक करियर में सुशील मोदी लोकसभा, राज्यसभा, विधान परिषद और विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। बता दें कि सुशील मोदी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का भी पद संभाल चुके हैं। हाल ही में बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें उनका नाम नहीं था।
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024