Sushant Singh Rajput CBI Probe: नीतीश कुमार बोले, अगर सुशांत के पिता ने मांग की तो करेंगे CBI जांच की सिफारिश

Sushant Singh Rajput CBI Probe: महाराष्ट्र पुलिस के जांच में सहयोग ना करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस को जांच में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बिहार पुलिस एफआईआर पर जांच कर रही है. ये लीगल ड्यूटी है इसलिए महारष्ट्र पुलिस को मदद करनी चाहिए. इसमें कोई विवाद नहीं है. गौरतलब है कि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी सुशांत सिंह की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी.

Advertisement
Sushant Singh Rajput CBI Probe: नीतीश कुमार बोले, अगर सुशांत के पिता ने मांग की तो करेंगे CBI जांच की सिफारिश

Aanchal Pandey

  • August 1, 2020 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह अगर सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो केस CBI को दिया जा सकता है. नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत से लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की है और राज्य सरकार मामले को मजबूती से देख रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि जिन्होंने इस मामले में केस दर्ज किया है अगर वो सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो राज्य सरकार इस पर सुझाव दे सकती है. बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है.

महाराष्ट्र पुलिस के जांच में सहयोग ना करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस को जांच में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बिहार पुलिस एफआईआर पर जांच कर रही है. ये लीगल ड्यूटी है इसलिए महारष्ट्र पुलिस को मदद करनी चाहिए. इसमें कोई विवाद नहीं है. गौरतलब है कि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी सुशांत सिंह की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, ‘मेरी मांग है कि 12 करोड़ बिहार की जनता और सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की मांग को ध्यान में रखते हुए मौत के रहस्य की सीबीआई से जांच करवाई जाए. मेरा भी यही मानना है कि इस मामले की सीबीआई जांच के बिना इसके रहस्य से पर्दा नहीं उठेगा.’

दूसरी तरफ शिवसेना के मंत्री अनिल परब ने मुंबई में बिहार पुलिस की मौजूदगी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बहुत सी बातों के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. हम उन लोगों को बताना चाहते हैं कि उन्हें आगे आना चाहिए और पुलिस या मुंबई पुलिस के सामने बयान देना चाहिए. मुंबई पुलिस जांच करने में सक्षम है. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार पुलिस को इस तरह मुंबई आने की जरूरत नहीं है. सीबीआई जांच को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी आदमी खड़ा होकर सीबीआई जांच की मांग करने लगता है. सीबीआई जांच को लेकर कुछ नियम कायदे हैं. अगर सरकार को लगेगा कि करना चाहिए तो वो निर्णय लेगी.

Rhea Chakraborty Video: सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो पोस्ट कर कहा- न्याय व्यवस्था पर भरोसा है, सत्यमेव जयते

Sushant Singh Rajput case: रिया चक्रवर्ती और उनके रिश्तेदारों पर ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, जल्द हो सकती है पूछताछ

Tags

Advertisement