मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे इस मामले में गहरी साजिश का अंदेशा गहराता जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई सुपर एक्टिव दिख रही है. आज उसने यह भी तय कर लिया कि दिशा सालियान की मौत की भी जांच करेगी ताकि ये पता लग सके कि उसकी मौत का कोई कनेक्शन सुशांत की मौत से तो नहीं है.
वैसे जो लोग पूरे मामले को देख-समझ रहे हैं, उन्हें इस बात पर यकीन सा होगा कि ना तो सुशांत की मौत खुदकुशी है और ना ही दिशा की. दोनों को जिस जल्दी में खुदकुशी के तौर पर निपटाने की कोशिश हुई वह संदेह को और गहरा करता है. सवाल बेहिसाब है और अगर इन सवालों का जवाब सीबीआई ढूंढ लेती है तो वो देश में कई खौफनाक सच सामने आएंगें. ऐसे ही कुछ सवाल हैं जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है. हम ऐसे बीस सवाल लेकर आए हैं जिनका जवाब देश को मिलना बाकी है.
1- मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस को क्यों कहा कि दिशा सालियान की फाइल डिलीट हो गई है?
2- दिशा की मौत 8 जून को हुई औऱ पोस्टमार्टम 11 जून को हुआ. ऐसा क्यों?
3- दिशा मौत से पहले बिल्कुल ठीक थी औऱ अचानक उसने खुदकुशी कर ली!
4- क्या उस रात दिशा के साथ जो कुछ हुआ था, दिशा ने फोन पर सुशांत को बता दिया था?
5- मौत के बाद भी दिशा के फोन से हो रही थी बात. कौन कर रहा था?
6- सुशांत की मौत जिस कमरे में हुई उसकी छत की ऊंचाई 9 फीट 2 इंच है तो फांसी कैसे?
7- सुशांत की हाईट 6.2 फीट, बिस्तर 1.5 फीट, फंदा-पंखा 6 इंच तो 1 फीट में फांसी लग गई?
8- सुशांत के बंद दरवाजे की चाबी बनानेवाले को कमरे में क्यों नहीं जाने दिया गया?
9- सुशांत की लटकती लाश सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश ने देखी थी. वे सच बोल रहे हैं?
10- सुशांत का मोबाइल ब्लॉक करने के बाद भी रिया सिद्धार्थ औऱ दीपेश के संपर्क में थी.
11-सुशांत ने सुबह 9.30 बजे जूस पिया था तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र क्यों नहीं?
12-सुशांत के शरीर पर चोट के जो निशान थे उनका भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र नहीं!
13-रिया चक्रवर्ती ने दिशा की मौत के बाद सुशांत का घर क्यों छोड़ा था?
14- सुशांत की मौत से ठीक पहले की रात सुशांत की छत पर पार्टी हुई थी?
15- सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया की महेश भट्ट से हुई बातचीत का सच क्या है?
16- 8-14 जून तक रिया की सुशांत से कोई बात नहीं लेकिन सुशांत के पास के लोगों से बात
17- सुशांत की मौत के दिन रिया ने डेढ घंटे राधिका मेहता नाम की महिला से बात की
18- रिया औऱ राधिका मेहता के बीच हुई बातचीत का सच क्या है?
19-रिया और उसके भाई ने सुशांत के अकाउंट से कितने पैसे निकाले औऱ क्यों ?
20- सुशांत कई महीनों से रिया से कटे कटे से क्यों रहते थे? क्या हुआ था?
मार्च में सुशांत अपने लोनावाला फॉर्महाउस पर रहने जानेवाले थे, कोरोना के चलते नहीं गएलोनावाला फॉर्म सुशांत बिना रिया के ही जाना चाहते थे. अऩाज,सामान भी रखवा दिया था
सीबीआई ने इन चीजों को मुंबई पुलिस से अपने कब्जे में लिया
सुशांत के 3 मोबाइल फोन, सुशांत का लैपटॉप।
वो मग जिसमें सुशांत ने जूस पिया था।
सुशांत ने उस समय जो कपड़े पहने थे और फंदे के लिए इस्तेमाल में किए गए हरे रंग का कपड़ा।
ऑटॉप्सी और फोरेंसिक रिपोर्ट भी सीबीआई को मिल गई है।
सुशांत के घर और फॉर्म हाउस से बरामद डायरी।
13 से 14 जून की सीसीटीवी फुटेज भी सीबीआई को सौंपी गई हैं।
रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और इस केस से जुड़े सभी लोगों की सीडीआर।
56 गवाहों के बयान की कॉपी भी सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से ली है।
सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुख्य पॉइंट्स
शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दिए।
गले और सिर के आसपास कोई हड्डी टूटी हुई नहीं थी।
इस रिपोर्ट में मौत के वक्त का जिक्र नहीं है।
डेथ बॉडी का कोरोना टेस्ट् भी नहीं किया गया था।
अभिनेता की गर्दन की गोलाई (परिधि) 49.5 सेंटीमीटर थी।
सुशांत के गले के नीचे 33 सेंटीमीटर का लंबा ‘लिगेचर मार्क’ मिला था।
रस्सी का निशान ठुड्डी से 8 सेंटीमीटर नीचे था।
गले के दाहिनी तरफ निशान की मोटाई 1 सेंटीमीटर थी।
गले की बांई तरफ निशान की मोटाई 3.5 सेंटीमीटर थी।
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…