नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी कई कड़ियां अभी खुलनी बाकी है. सुशांत के पिता द्वारा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद पुलिस जांच में कई बातें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक सुशांत की बहन मीतू सिंह ने बिहार पुलिस से हुई पूछताछ में 9 जून से लेकर 12 जून का पूरा किस्सा बताया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 जून की शाम सुशांत ने फोन कर उनके और रिया चक्रवर्ती के बीच हुए झगड़े के बारे में बताया था. जिसके बाद अगले ही दिन वो सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर कुछ दिनों के लिए चली गई थी. मीतू सिंह ने कहा कि ‘
सुशांत ने मुझे उसके और रिया के बीच हुई बहस के बारे में बताया. सुशांत ने बताया कि रिया खुद के और उनके कुछ सामान के साथ घर छोड़कर चली गईं और शायद अब वापस लौटकर नहीं आएगी. सुशांत इस वाकये से काफी दुखी और परेशान थे. मैंने उसे समझाने की कोशिश की. मैं वहां चार दिन रुकी. मेरे बच्चे छोटे हैं इसलिए मैं 12 जून को बांद्रा से लौटी. मैंने लौटते समय भी सुशांत को समझाने की कोशिश की. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि सुशांत ऐसा कोई कदम उठा सकता है.
मीतू सिंह ने आगे बताया कि ‘दो दिन बाद ही सुबह मुझे सिद्धार्थ पिठानी ने फोन कर बताया कि सुशांत काफी समय से अपने बेडरूम का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. मैं फौरन बांद्रा के लिए रवाना हुई. मैंने बीच रास्ते में भी सुशांत के नंबर पर फोन लगाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बांद्रा पहुंचने के बाद एक चाबी वाले की मदद से दरवाज़ा खोलने के बाद हमने सुशांत को फांसी पर झूलता पाया. मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. उसके बाद मुंबई पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरू की.
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…