मुंबई: सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है. सीबीआई टीम उस घर में भी गई जहां सुशांत सिंह राजपूत का शव घर के पंखे से लटका मिला था. वहां सीबीआई सीन रीक्रिएट कर रही है कि आखिर उस दिन हुआ क्या था. सिलसिलेवार तरीके से पूरे घटनाक्रम को दोहराया जा रहा है ताकि कोई भी ऐंगल ना छुटने पाए. इस बीच सुशांत की बिल्डिंग के पड़ोस में रहने वाली महिला ने खुलासा किया है.
सुशांत की बिल्डिंग में रहने वाली महिला ने बताया कि 13 जून की रात सुशांत के कमरे की लाइट बंद थी, सिर्फ और सिर्फ किचन की एक लाइट जल रही थी. उन्होंने बताया कि ऐसा कभी नहीं होता कि सारी लाइटें बंद हों. अक्सर सुबह 4 बजे तक सुशांत के कमरे की लाइट जलती थी. लेकिन उस दिन रात 10.30 बजे ही लाइट बंद हो गई थी. महिला का दावा है कि 13 जून की रात सुशांत सिंह राजपूत के घर पर कोई पार्टी नहीं थी. महिला ने उस दिन कुछ ना कुछ गलत होने का अंदेशा भी जताया है क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा था कि सुशांत के घर की लाइटें 10:30 बजे ही बंद हो जाए.
महिला के बयान पर यकीनन ही अब सीबीआई की टीम जांच करेगी कि आखिर उस रात ऐसा क्या हुआ कि सुशांत के कमरे की लाइटें बंद हो गई. महिला के बयान के बाद से सुशांत के कमरे का रहस्य और ज्यादा गहरा गया है. दूसरी तरफ, सुशांत केस में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है. सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर सीबीआई की टीम मौजूद है और करीब 12 फॉरेंसिक एक्सपर्ट, 6-8 सीबीआई अफसर मौत के दिन को रीक्रिएट कर रहे हैं. इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया जा रहा है. सीन रीक्रिएशन के लिए डमी का इस्तेमाल किया जाएगा जो सुशांत की हाइट का ही होगा. सीबीआई और फॉरेंसिक की टीम के साथ सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद हैं. दोनों सीबीआई को बताएंगे कि उस दिन क्या और कैसे हुआ था. उसी के आधार पर सीन रीक्रिएट किया जाएगा और छानबीन की जाएगी.
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े 20 सवाल, जिनका जवाब तलाश रही है सीबीआई
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…