विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संसद में कहा कि भारत सरकार पिछले तीन सालों से 39 लापता भारतीयों को खोज रही थी. इस पूरे मिशन में इराक सरकार ने भारत की बहुत मदद की. उन्होंने कहा, “जनरल वीके सिंह इराक में 39 भारतीयों को खोजन के मिशन में गए. उनके साथ भारतीय राजदूत और इराक का अधिकारी भी था. इस मामले पर लोग सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नई दिल्ली. रोजी रोटी की तलाश में इराक गए भारतीयों में से 39 लापता हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इनके बारे में राज्यसभा में जानकारी दी है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने इन्हें मार दिया. इस खबर के बाद सभी स्तब्ध हैं. लोग सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक पक्ष भारतीयों की जान न बचाए जाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ रहा है वहीं दूसरा पक्ष उन लोगों पर तंज कस रहा है जो सेव सीरिया की वकालत करते हैं. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इराक में आईएसआईएस द्वारा बंदी बनाए गए 39 भारतीयों की हत्या हुई है. इससे पहले विदेश मंत्री ने 27 जुलाई को राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था कि जब तक कोई सबूत नहीं मिल जाता वे उनकी हत्या या मौत की घोषणा नहीं करेंगी. लेकिन आज वह समय आ गया है, उन्होंने कहा कि हरजीत मसीह की कहानी सच्ची नहीं थी. हरजीत मसीह इराक से भागकर आ गया था जिन्होंने विदेश मंत्री को फोन कर सभी भारतीयों के बारे में सूचना दी थी.
सुषमा स्वराज ने बताया कि जिन भारतीयों को मार डाला गया था उनकी लाश का रडार की मदद से पता लगाया. संसद में उन्होंने बताया कि ‘सभी मृत व्यक्तियों के शव को बगदाद भेजा गया. इसके बाद डीएनए की जांच के लिए उनके परिवार के लोगों को वहां भेजा गया. इस पूरी प्रक्रिया में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार की सरकारें शामिल रहीं.’ विदेश मंत्री के यह खबर देते ही सभी 39 भारतीयों के परिवारों में शोक का माहौल पैदा हो गया है. ये लोग अलग अलग राज्यों के हैं जहां की सरकारों ने उनका पता लगाने में मदद की है. इस दर्दनाक खबर पर लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तरह के रिएक्शन दिए हैं.
फिर इराक से लेकर सीरिया तक ISIS ने किसको लीला है।
आतंक का सच मे धर्म नही होता अगर होता तो फिर अफ़ग़ानिस्तान से लेकर सीरिया तक मुस्लिम्स नही हर जगह हिन्दू, क्रिस्चियन, पारसी यहूदी सब मारे जाते।
39 भारतीयों की लाशों पर भी नफरत फैलाना अच्छे से आता है।
तुम लोग हाफिज सईद से कम नही हो https://t.co/CZMrN8gGE4— Anahat🇮🇳 (@AnahatSagar) March 20, 2018
https://twitter.com/Anu8100/status/976049334063124482
https://twitter.com/jhagandharvv/status/976039713462108160
क्या भारत भी सीरिया में isis के ऊपर हवाई हमला करेगा अगर करता है तो भारत भी उन देशों के सूची में शामिल हो जाएगा जो अपने नागरिकों की रक्षा दुनिया के किसी भी कोने कर सकता है और रक्षक आपरेशन चला सकता है
— हिन्द के रखवाले वतन के दीवाने (@2019me1) March 20, 2018
Hello #SaveSyria brigade, 39 Indians killed by ISIS in Iraq! Any word?
— Ethirajan Srinivasan 🇮🇳🚩 (@Ethirajans) March 20, 2018
https://twitter.com/aAccheDin/status/976048665209995264
39 Indians murdered by ISIS in 2014, Sushma Swaraj and her boss kept the nation in dark for more than 3 years. But keep watching, North Korean channels would only keep repeating the already well known brutality of ISIS terrorists, not the intel failures of MEA and GOI.
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) March 20, 2018
https://twitter.com/ashokepandit/status/976035240840843264
Its very unfortunate and a sad news for us that 39 Indians had been killed In Iraq by ISIS and likes and we also know that more than 39 Indians have been killed by "GAU RAKSHAKS" across India.
We condemn both ISIS and RSS for this extremism. Both are declared TERRORIS ORGANIZA..
— وجاهة وسيم الحسيني (@Wajahat_Shakir) March 20, 2018
https://twitter.com/Swt_Sadhana/status/976046163466989568
संसद में सुषमा स्वराज ने दी जानकारी, इराक में लापता 39 भारतीयों की IS ने की हत्या