सूर्यकुमार ने खुद की अपनी आलोचना, जानिए वजह

नई दिल्लीः सूर्यकुमार यादव अभी भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां वह वनडे और टी20 टीम का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज दौरे पर वह अपने छवि के अनूकुल प्रदर्शन नहीं कर पाए और तीनों वनडे में रन बनाने में नाकाम रहे थे। वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज के खेले गए पहले दो […]

Advertisement
सूर्यकुमार ने खुद की अपनी आलोचना, जानिए वजह

Sachin Kumar

  • September 22, 2023 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः सूर्यकुमार यादव अभी भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां वह वनडे और टी20 टीम का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज दौरे पर वह अपने छवि के अनूकुल प्रदर्शन नहीं कर पाए और तीनों वनडे में रन बनाने में नाकाम रहे थे। वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज के खेले गए पहले दो मैच में वो रन बनाने में नाकाम रहे थे लेकिन तीसरे टी20 में उन्होंने विंडीज गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 83 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव अब वनडे में रन नहीं बनाने को लेकर खेद जताते हुए खुद की आलोचना की है।

क्या कहा सूर्या ने

सूर्यकुमार यादव ने तीसरा टी20 मैच खत्म होने के बाद कहा कि मेरा प्रदर्शन वनडे में बहुत खराब है और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि ईमानदार होना बहुत जरूरी है। सूर्या ने कहा कि यह बात हर कोई जानता है लेकिन जरुरी है कि इसमें सुधार कैसे किया जाए। उन्होंने तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह भविष्य के होनहार खिलाड़ी है। तिलक के बारे में बात करते हुए कहा कि हम दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं। वो काफी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहा था।

सूर्या ने टी20 क्रिकेट में 100 छक्के पूरे किए

सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का मारने के मामले में तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। लिस्ट में 182 छक्के के साथ रोहित शर्मा सबसे ऊपर है। वहीं 117 छक्के के साथ विराट कोहली दूसरे पायदान पर है। सूर्यकुमार के टी20 मैच में अब 101 छक्के हो गए है।

Tags

Advertisement