Surya Grahan 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण क्या भारत में दिखेगा?

नई दिल्ली: आज लगने वाला साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देश में नहीं देखा जा सकेगा। इसी वजाह से भारत में इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा। आपको बता दें कि यह साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा इससे पहले 20 अप्रैल को पहला सूर्य ग्रहण लगा था।

आज सूर्य ग्रहण के दौरान ऐसा दिखेगा

हिंदू पंचांग के मुताबिक आज सर्पपितृ अमावस्या तिथि पर साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. आपको बता दें कि ग्रहण का विशेष महत्व होता है। साल का आखिरी सूर्य ग्रहण वलयाकार में होगा जिसमें आसमान में सूर्य एक रिंग के आकार में नजर आएगा। इसी वजह से इस सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर कहा जाएगा।

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखेगा

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण जो उत्तरी अमेरिका, कोलांबिया, ब्राजील, कनाडा, मैक्सिकों, अर्जेटीना, पेरू और क्यूबा में देखा जा सकेगा। भारत में नहीं देखा जा सकेगा क्योंकि यह सूर्य ग्रहण रात में लगेगा और इसी वजह से भारत में नहीं दिखाई देगा।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

'sutak kaal'Astrology News in HindiPredictions Hindi NewsPredictions News in HindiSolar Eclipse 2023Surya Grahansurya grahan 2023surya grahan 2023 timingsurya grahan in indiasurya grahan sutak kaal timing
विज्ञापन