Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण का ज्योतिषीय विश्लेषण, इस दौरान बरतें ये सावधानियां

नई दिल्ली: आज साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा। यह ग्रहण कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर लग रहा है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहण का विशेष महत्व होता है। ग्रहण के दौरान आज सूर्य कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में विराजमान होंगे। बता दें कि कन्या राशि के स्वामी बुध भी आज विराजमान होंगे।

सूर्य ग्रहण और रिंग ऑफ फायर का रहस्य

आज लगने वाला साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा। इस सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी से सूर्य का नजारा देखने पर सूर्य में एक काली आकृति नजर आएगी। वहीं सूर्य के बाहरी वाले हिस्से में आग का छल्ला नजर आएगा जिसे अंग्रेजी में रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि भारत में इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा।

सूर्य ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां

. भगवान की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए।
. घर के मंदिरों के कपाट बंद कर देना चाहिए ताकि भगवान पर ग्रहण का असर ना हो सके।
. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ना तो ग्रहण देखना चाहिए और ना ही घर के बाहर जाना चाहिए।
. सूर्य ग्रहण के दौरान ज्यादा नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं।
. सूर्य ग्रहण के दौरान श्मशान घाट में नहीं जाना चाहिए।
. सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए।
. सूर्य ग्रहण के दौरान बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए।
. सूर्य ग्रहण के दौरान न ही कुछ खाना चाहिए और न ही खाना बनाना चाहिए।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

'sutak kaal'Astrology News in HindiPredictions Hindi NewsPredictions News in HindiSolar Eclipse 2023Surya Grahansurya grahan 2023surya grahan 2023 timingsurya grahan in indiasurya grahan sutak kaal timing
विज्ञापन