नई दिल्ली, शनिवार 30 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है, इस साल सूर्य ग्रहण के मौके पर अद्भुत संयोग बन रहे हैं, लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि: सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन पकाना वर्जित माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार ग्रहण काल […]
नई दिल्ली, शनिवार 30 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है, इस साल सूर्य ग्रहण के मौके पर अद्भुत संयोग बन रहे हैं, लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि:
बता दें शनि के राशि परिवर्तन के बाद 30 अप्रैल को चैत्र का महीना शनैश्चरी के साथ समाप्त होगा. ज्योतिषविदों के अनुसार संयोगवश इसी दिन आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा और पिता-पुत्र का ऐसा दुर्लभ संयोग पिछले 100 सालों में कभी नहीं बना है.
सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणें हर किसी के जीवन को प्रभावित करती हैं, वहीं इन हानिकारक किरणों का सबसे ज्यादा प्रभाव गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर पड़ता है.
सूर्यग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि इस समय निकलने वाली सूर्य की हानिकारक किरणें उनके सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को किसी भी नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, माना जाता है कि सूर्यग्रहण के दौरान अगर गर्भवती महिलाऐं नुकीली चीज़ों का इस्तेमाल करती हैं तो उनके बच्चे में विकृत मानसिकता आती है.