शनिचरी अमावस्‍या के दिन सूर्य ग्रहण, ये राशियां होंगी मालामाल

नई दिल्ली, शनिवार 30 अप्रैल को साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि भारत में ये सूर्यग्रहण आंशिक रूप से लगेगा. चूंकि इस दिन शनैश्चरी अमावस्या भी है, ऐसे में इस बार सूर्य ग्रहण पर अद्भुत संयोग बन रहे हैं. धर्म वैज्ञानिकों और और हिंदू पंचांग के मुताबिक, सूर्यग्रहण शनिवार को तकरीबन रात सवा 12 बजे से शुरू होगा और 1 मई रविवार सुबह 4:07 बजे खत्म होगा.

इन राशियों को होगा लाभ

आमतौर पर किसी ग्रहण को अशुभ समय या दुर्घटनाओं से जोड़कर देखा जाता रहा है, लेकिन ज्योतिषविद कहते हैं कि ये कई लोगों के लिए ये ग्रहण मंगलकारी भी होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आगामी सूर्य ग्रहण किन राशि वालों के लिए शुभ होने वाला है:

1. मेष-

ज्योतिषियों की मानें तो साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि में ही लगने वाला है, मेष राशि के जातकों के लिए ये ग्रहण बहुत मंगलकारी होने वाला है, इस दौरान मेष राशि वालों को नौकरी-व्यापार के मामले में तरक्की मिल सकती है, साथ ही कारोबारियों को बड़ा मुनाफा भी हो सकता है. इस दौरान कोई नया कार्य शुरू करने का विचार आपके मन में आ सकता है, जिसके भविष्य में आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

2. सिंह-

सूर्य और ग्रहण का सिंह राशि के जातकों पर भी बड़ा प्रभाव देखने को मिलने वाला है. सिंह राशि वालों के आर्थिक मार्चे पर स्थिति में सुधार आ सकता है, साथ ही, कार्यस्थल पर पदोन्नति के योग बन सकते हैं. आय के साधन बढ़ सकते हैं और निवेश में लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. इस दौरान आपकी छोटी-मोटी यात्रा के भी योग बन सकते हैं, साथ ही, कर्ज या खर्च की वजह से लंबे समय से परेशान चल रहे जातकों को भी राहत मिलने की भी संभावना है.

3. धनु-

धनु राशि के जातकों के लिए भी ये सूर्य ग्रहण बेहद शुभ होने वाला है. इस दौरान धनु राशि के जातकों को नौकरी और व्यापार में अच्छे अवसर मिल सकते हैं. पैसों की तंगी खत्म होगी और आप आर्थिक रूप से प्रबल महसूस करेंगे. सूर्य ग्रहण के दौरान आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं.

गर्भवती महिलाऐं न करें ये काम

सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणें हर किसी के जीवन को प्रभावित करती हैं, वहीं इन हानिकारक किरणों का सबसे ज्यादा प्रभाव गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर पड़ता है.

सूर्यग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि इस समय निकलने वाली सूर्य की हानिकारक किरणें उनके सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को किसी भी नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, माना जाता है कि सूर्यग्रहण के दौरान अगर गर्भवती महिलाऐं नुकीली चीज़ों का इस्तेमाल करती हैं तो उनके बच्चे में विकृत मानसिकता आती है.
सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार की सिलाई-कढ़ाई का काम भी न करें.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटने, कपड़े की सिलाई करने व नुकीली और धारदार उपकरणों के काम से बचना चाहिए. कहा जाता है की गर्भावस्था के दौरान अगर महिलाएं ऐसा करती हैं तो उनके बच्चों को शारीरिक दिक्कतें हो सकती हैं.

 

पटियाला जुलूस विवाद: पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, SHO समेत कई पुलिसवाले घायल

Tags

30 april 2022 surya grahan30 april 2022 surya grahan timinggrahan in 2022Shani Amavasya 30 aprilShani Amavasya Effect On Your Zodiac SignShani Amavasya newssolar eclipse 2022solar eclipse 2022 astrologysolar eclipse 2022 timingsSolar eclipse and Shani AmavasyaSolar eclipse Effect On Your Zodiac Signsolar eclipse of april 30Surya Grahan 2022surya grahan 2022 30 aprilSurya Grahan 2022 date and timesurya grahan 2022 in indiasurya grahan 2022 in india datesurya grahan 2022 in india date and timesurya grahan 2022 timesurya grahan 2022 time in indiasurya grahan 30 april 2022 time in indiasurya grahan april 2022surya grahan in 2022surya grahan in april 2022surya grahan ka rashiyo per prabhavsurya grahan timingsurya grahan timing 2022 in indiaशनिचरी अमावस्‍या 30 अप्रैल कोशनिचरी अमावस्या का राशियों पर प्रभावSolar eclipse and Shani Amavasyaसूर्य ग्रहणसूर्य ग्रहण 2022सूर्य ग्रहण 2022 में कब लगेगासूर्य ग्रहण 30 अप्रैलसूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभावसूर्य ग्रहण टाइम 2022
विज्ञापन