साल का पहला सूर्यग्रहण कल, गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली, शनिवार 30 अप्रैल को साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि भारत में ये सूर्यग्रहण आंशिक रूप से लगेगा. चूंकि इस दिन शनैश्चरी अमावस्या भी है, ऐसे में इस बार सूर्य ग्रहण पर अद्भुत संयोग बन रहे हैं. धर्म वैज्ञानिकों और और हिंदू पंचांग के मुताबिक, सूर्यग्रहण शनिवार को तकरीबन रात सवा 12 बजे से शुरू होगा और 1 मई रविवार सुबह 4:07 बजे खत्म होगा.

गर्भवती महिलाऐं न करें ये काम

सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणें हर किसी के जीवन को प्रभावित करती हैं, वहीं इन हानिकारक किरणों का सबसे ज्यादा प्रभाव गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर पड़ता है.

सूर्यग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि इस समय निकलने वाली सूर्य की हानिकारक किरणें उनके सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को किसी भी नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, माना जाता है कि सूर्यग्रहण के दौरान अगर गर्भवती महिलाऐं नुकीली चीज़ों का इस्तेमाल करती हैं तो उनके बच्चे में विकृत मानसिकता आती है.
सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार की सिलाई-कढ़ाई का काम भी न करें.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटने, कपड़े की सिलाई करने व नुकीली और धारदार उपकरणों के काम से बचना चाहिए. कहा जाता है की गर्भावस्था के दौरान अगर महिलाएं ऐसा करती हैं तो उनके बच्चों को शारीरिक दिक्कतें हो सकती हैं.

100 सालों में पहली बार बना ऐसा दुर्लभ संयोग

बता दें शनि के राशि परिवर्तन के बाद 30 अप्रैल को चैत्र का महीना शनैश्चरी के साथ समाप्त होगा. ज्योतिषविदों के अनुसार संयोगवश इसी दिन आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा और पिता-पुत्र का ऐसा दुर्लभ संयोग पिछले 100 सालों में कभी नहीं बना है.

 

पटियाला जुलूस विवाद: पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, SHO समेत कई पुलिसवाले घायल

 

 

Tags

Shani Amavasya 2022solar eclipse 2022Surya GrahanSurya Grahan 2022surya grahan pregnancy effectगर्भवती महिलायेंसूर्यग्रहणसूर्यग्रहण 2022सूर्यग्रहण का प्रभाव
विज्ञापन