इस सूर्य ग्रहण का नहीं, बल्कि मई के चंद्र ग्रहण का भारत पर पड़ेग असर

नई दिल्ली, साल 2022 में कुल चार ग्रहण पड़ने वाले हैं, इनमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण हैं. पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल शनिवार अमावस्या तिथि पर लगने वाला है और दूसरा सूर्य ग्रहण अक्टूबर में लगेगा. अक्टूबर में लगने वाले सूर्य ग्रहण का असर भारत में दिखाई देगा, वहीं 16 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भी भारत में दिखाई देगा और इसका भारत में असर देखने को मिलेगा. इस प्रकार 30 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण का नहीं बल्कि 16 मई को लगने वाले चंद्र ग्रहण का असर भारत में दिखने वाला है.

बता दें 16 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य होगा. इस ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले से ही शुरू हो जाएगा. यह ग्रहण सुबह 7 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इस ग्रहण के बाद दान आदि किया जाना भी शुभ माना जाता है.

सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं

साल के पहले सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा, बता दें कि आमतौर पर सूतक काल सूर्य ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले से लग जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, लेकिन भारत में ना दिखाई देने की वजह से इस सूर्यग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा.

बता दें ग्रहण की दृश्यता के मुताबिक ही उसके प्रभाव के बारे में अंदाजा लगया जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो जो ग्रहण जहां दिखाई देता है, वह ग्रहण वहां के लोगों पर प्रभाव डालता है, तभी उस ग्रहण का सूतक काल मान्य होता है. अगर भारत में कोई ग्रहण नजर आता है तभी उसका सूतक काल मान्य होता है. सूतक काल के दौरान मांगलिक कार्यों की भी मनाही होती है और मंदिर के कपाट भी इस दौरान बंद होते हैं.

 

दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

Tags

Astrology TodayAstrology Today In Hindisolar eclipsesolar eclipse 2021solar eclipse 2022 in indiasolar eclipse 2022 in india date and timesolar eclipse effectssolar eclipse effects on zodiac signssolar eclipse effects on zodiac signs 2022Surya GrahanSurya Grahan 2022surya grahan 2022 timesurya grahan kab haisurya grahan rashi effectssurya grahan rashi effects in hindisurya grahan rashifalsurya grahan sutak timeसूर्य ग्रहणसूर्य ग्रहण 2022सूर्य ग्रहण कब लगेंगे 2022सूर्य ग्रहण कब हैसूर्य ग्रहण कब है 2022सूर्य ग्रहण का प्रभावसूर्य ग्रहण का प्रभाव राशियों परसूर्य ग्रहण का समयसूर्य ग्रहण प्रभावसूर्य ग्रहण से राशियों पर प्रभाव
विज्ञापन