इस सूर्य ग्रहण का नहीं, बल्कि मई के चंद्र ग्रहण का भारत पर पड़ेग असर

नई दिल्ली, साल 2022 में कुल चार ग्रहण पड़ने वाले हैं, इनमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण हैं. पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल शनिवार अमावस्या तिथि पर लगने वाला है और दूसरा सूर्य ग्रहण अक्टूबर में लगेगा. अक्टूबर में लगने वाले सूर्य ग्रहण का असर भारत में दिखाई देगा, वहीं 16 मई को […]

Advertisement
इस सूर्य ग्रहण का नहीं, बल्कि मई के चंद्र ग्रहण का भारत पर पड़ेग असर

Aanchal Pandey

  • April 30, 2022 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, साल 2022 में कुल चार ग्रहण पड़ने वाले हैं, इनमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण हैं. पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल शनिवार अमावस्या तिथि पर लगने वाला है और दूसरा सूर्य ग्रहण अक्टूबर में लगेगा. अक्टूबर में लगने वाले सूर्य ग्रहण का असर भारत में दिखाई देगा, वहीं 16 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भी भारत में दिखाई देगा और इसका भारत में असर देखने को मिलेगा. इस प्रकार 30 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण का नहीं बल्कि 16 मई को लगने वाले चंद्र ग्रहण का असर भारत में दिखने वाला है.

बता दें 16 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य होगा. इस ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले से ही शुरू हो जाएगा. यह ग्रहण सुबह 7 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इस ग्रहण के बाद दान आदि किया जाना भी शुभ माना जाता है.

सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं

साल के पहले सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा, बता दें कि आमतौर पर सूतक काल सूर्य ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले से लग जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, लेकिन भारत में ना दिखाई देने की वजह से इस सूर्यग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा.

बता दें ग्रहण की दृश्यता के मुताबिक ही उसके प्रभाव के बारे में अंदाजा लगया जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो जो ग्रहण जहां दिखाई देता है, वह ग्रहण वहां के लोगों पर प्रभाव डालता है, तभी उस ग्रहण का सूतक काल मान्य होता है. अगर भारत में कोई ग्रहण नजर आता है तभी उसका सूतक काल मान्य होता है. सूतक काल के दौरान मांगलिक कार्यों की भी मनाही होती है और मंदिर के कपाट भी इस दौरान बंद होते हैं.

 

दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

Advertisement