Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Entertainment News: सुरवीन चावला ने किया फिल्म इंडस्ट्री काले सच का खुलासा, ‘कास्टिंग काउच पर उनसे पूछे गए थे घिनौने सवाल’

Entertainment News: सुरवीन चावला ने किया फिल्म इंडस्ट्री काले सच का खुलासा, ‘कास्टिंग काउच पर उनसे पूछे गए थे घिनौने सवाल’

Entertainment News  नई दिल्ली: अभिनेत्री सुरवीन चावला ने बॉलीवुड के तमाम ऐक्ट्रिसेस कास्टिंग काउच के मुद्दे पर खुल कर बोली. उन्होंने आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि साउथ इंड‍ियन फिल्म इंडस्ट्री में कास्ट‍िंग काउच बहुत होता है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें कास्टिंग काउच का बहुत सामना करना पड़ा था. सुरवीन ने बताया […]

Advertisement
सुरवीन चावला
  • December 17, 2021 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Entertainment News 

नई दिल्ली: अभिनेत्री सुरवीन चावला ने बॉलीवुड के तमाम ऐक्ट्रिसेस कास्टिंग काउच के मुद्दे पर खुल कर बोली. उन्होंने आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि साउथ इंड‍ियन फिल्म इंडस्ट्री में कास्ट‍िंग काउच बहुत होता है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें कास्टिंग काउच का बहुत सामना करना पड़ा था. सुरवीन ने बताया कि जब वे टेलीव‍िजन से फिल्मों में अपना कर‍ियर बनाने की कोश‍िश में थीं तब उन्हें भी कास्ट‍िंग काउच का सामना करना पड़ा था.

सुरवीन ने मुंबई में अपनी पहली फिल्म मीटिंग के दौरान बॉडी शेम्ड होने पर खुलकर एक इंटरव्यू में बताया था. अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें अपने मोटापे या बढ़े हुए वजन को लेकर बॉडी शेमिंग से भी जुझना पड़ा था. मीटिंग में ये भी कहा था कि तुम्हें इंडस्ट्री में वजन के कारण काम भी नहीं मिलेगा.सुरवीन आगे बताती है कि साउथ इंडियन फिल्म में ये कोई पहली बार नहीं हुआ है, यहां ऐसा अक्सर होता है.

यह भी पढ़ें :-

Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले, देशभर में कुल मामलों की संख्या हुई 97

Tags

Advertisement