Advertisement

Gujarat : सूरत में भयानक हादसा, प्रिंटिंग मिल में गैस लीक होने से 6 की मौत, 25 की हालत नाजुक

गुजरात : Gujarat गुजरात के सूरत में गुरूवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. इस भयावह हादसे में विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के 6 कर्मचारियों के मौत होने की खबर है. वहीं 25 की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है. यह घटना सूरत के सचिन इलाके की प्रिंटिंग मिल […]

Advertisement
Gujarat : सूरत में भयानक हादसा, प्रिंटिंग मिल में गैस लीक होने से 6 की मौत, 25 की हालत नाजुक
  • January 6, 2022 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गुजरात : Gujarat

गुजरात के सूरत में गुरूवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. इस भयावह हादसे में विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के 6 कर्मचारियों के मौत होने की खबर है. वहीं 25 की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है.

यह घटना सूरत के सचिन इलाके की प्रिंटिंग मिल में हुई. और सुबह दादसे के बाद से हाहाकार मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक मिल के पास एक नाले में एक अज्ञात टैंकर ड्राइवर कोई जहरीला रासायन डाल रहा था. उसी दौरान गैस लीक कर गई. और इस छोटी सी चूक ने एक बड़े हादसे का रूप ले लिया.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन हादसे के बाद से घटना स्थल पर अफरातफरी मची हुई है. अबतक मिली खबर के मुताबिक 6 की मौत हो चुकी है. और 25 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद स्थित ढ़ोलका में चिरिपाल ग्रुप की कपड़ा मिल में केमिकल टैंक की सफाई करते वक्त चार मजदूरों की मौत हो गई थी. लेकिन उस हादसे में गैस लीक होने का पता नहीं चल पाया था.

यह भी पढ़ें 

Ashes : स्मिथ और ख्वाजा ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की कमान, बारिश से घिरे चौथे टेस्ट में बनाए 3 विकट पर 221

Tags

Advertisement