Inkhabar logo
Google News
सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, अपलोड किया अमेरिकी क्रिप्टो कंपनी का वीडियो

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, अपलोड किया अमेरिकी क्रिप्टो कंपनी का वीडियो

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। जानकारी के मुताबिक, अब चैनल पर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की जगह रिपल नाम का चैनल दिखाई दे रहा है। पहले जहां इस चैनल पर सुप्रीम कोर्ट से जुड़े वीडियो आते थे, वहीं अब पूरे चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े वीडियो दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के वीडियो को निजी बना लिया है। सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन फिलहाल यूट्यूब चैनल की हैकिंग की जांच कर रहा है।

Supreme Court of India’s YouTube channel appears to be hacked and is currently showing videos of US-based company Ripple. pic.twitter.com/zuIMQ5GTFZ

— ANI (@ANI) September 20, 2024

सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को लाइव स्ट्रीम करता है

कुछ साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के महत्वपूर्ण मामलों में अपनी कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम करने का फैसला किया था। कोर्ट ने माना था कि लाइव स्ट्रीमिंग कार्यवाही संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत न्याय तक पहुंच के अधिकार का हिस्सा है। कोर्ट सुनवाई को लाइव स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले की सुनवाई को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया था।

फेमस चैनल हो रहे हैं हैक

आजकल यह देखना आम बात है कि लोकप्रिय वीडियो चैनल बड़े पैमाने पर स्कैमर्स द्वारा हैक किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रिपल ने खुद यूट्यूब पर हैकर्स को अपने सीईओ ब्रैड गार्लिंगहाउस का रूप धारण करने से रोकने में नाकाम रहने के लिए मुकदमा दायर किया था।

ये भी पढ़ेः-ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज, रेस में ये लोग रह गए पीछे

गाय की चर्बी वाले 1 लाख लड्डू अयोध्या भेजे गए, तिरूपति प्रसाद के खुलासे के बाद भड़का RSS

Tags

account hackedhindi newsinkhabarRipplesupreme court youtube Channel hackedyoutube
विज्ञापन