नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच पावर की की रस्साकशी पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि पुलिस और दिल्ली की जमीन उप राज्यपाल के अधीन रहेगी. बाकी सभी शक्तियां दिल्ली के सीएम के अधीन रहेंगी. उपराज्यपाल अनिल बैजल को स्वतंत्र फैसला लेने का अधिकार नहीं है. वो मंत्रिपरिषद की मदद और सलाह पर काम करेंगे. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के अलावा जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस एएम खानविलकर भी इस फैसले पर सहमत दिखे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उपराज्यपाल जनता के द्वारा चुनी गई सरकार के कामकाज में अवरोधक के तौर पर कार्य नहीं कर सकते हैं. संवैधनिक पीठ ने कहा कि मंत्रिपरिषद के सभी फैसलों पर उपराज्यपाल की सहमति जरूरी नहीं है. लेकिन उन्हें इसके बारे में अवगत कराया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि लोकतंत्र में निरंकुशता और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखा जाए तो दिल्ली पुलिस और दिल्ली की जमीन उप राज्यपाल के अधीन रहेगी. बाकी सभी शक्तियों के मालिक दिल्ली के सीएम रहेंगे. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि जनता के द्वारा चुनी गई सरकार ही सर्वोच्च है. मंत्रिमंडल के पास ही असली शक्ति होती है. उपराज्यपाल चुनी हुई सरकार की सलाह और सहमति से काम करें उनके काम में बाधा नहीं डालें.
कोर्ट ने कहा कि कैबिनेट के हर मामले में एलजी की इजाजत जरूरी नहीं है. इसके अलावा एलजी के पास स्वतंत्र अधिकार नहीं. उपराज्यपाल को मुख्यमंत्री का फैसला रोककर रखने का अधिकार नहीं हैं. वहीं एलजी के फेवर में कोर्ट ने कहा कि लैंड, लॉ ऐंड ऑर्डर और पुलिस केंद्र के अधीन होगी. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा संभव नहीं है. कोर्ट ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार और एलजी में मतभेद हो तो मामला राष्ट्रपति के पास भेजा जाए.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सचिवालय पहुंचे हैं, जहां तालियों के साथ सचिवालय में उनका स्वागत किया गया है. पहले बाताया जा रहा था कि केजरीवाल ने अपने आवास पर कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है. लेकिन जब केजरीवाल खुद सचिवालय पहुंचे हैं तो संभव है कि कैबिनेट मंत्रियों की बैठक दिल्ली में ही हो.
Delhi CM LG Power Tussle Verdict: अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी के तीखे बोल, कहा- अराजकता न फैलाएं
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…