नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट आधार की वैधता पर बुधवार को फैसला सुनाएगा. आधार से किसी की निजता का उल्लंघन होता है या नहीं, इस मामले पर संवैधानिक पीठ फैसला देगी. आधार की अनिवार्यता खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पास 30 याचिकाएं डाली गई हैं. इस मामले पर सभी पक्षों की सुनवाई 10 मई को पूरी हो गई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की बैंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया. आधार की अनिवार्यता पर सुनवाई 17 जनवरी 2018 को शुरू हुई थी जो 10 मई तक पूरी हो गई.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए के सीकरी, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस अशोक भूषण की पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की है. अब यह पीठ कल फैसला सुनाएगी कि क्या आधार से निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है. आधार की वैधता पर फैसला आने तक के लिए सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के अलावा केंद्र व राज्य सरकारों की बाकि सभी योजनाओं में इसकी अनिवार्यता पर रोक लगा दी गई थी.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद साफ हो जाएगा कि सभी योजनाओं के लिए आधार अनिवार्य है या नहीं. आधार मोबाइल सिम से लेकर बैंक खाते व सरकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया था. इसके खिलाफ कई समाजसेवी संगठन और अन्य लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. इन याचिकाओं में तर्क दिया गया था कि आधार से निजता के अधिकार का उल्लंघन होता है.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…