Advertisement

ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ CM केजरीवाल की याचिका पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल (शुक्रवार को) फैसला सुनाएगा. अदालत केजरीवाल की उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें उन्होंने एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और फिर रिमांड को चुनौती दी है. अवैध रूप से हुई गिरफ्तारी- केजरीवाल इससे पहले बुधवार (10 जुलाई) को […]

Advertisement
ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ CM केजरीवाल की याचिका पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
  • July 11, 2024 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल (शुक्रवार को) फैसला सुनाएगा. अदालत केजरीवाल की उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें उन्होंने एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और फिर रिमांड को चुनौती दी है.

अवैध रूप से हुई गिरफ्तारी- केजरीवाल

इससे पहले बुधवार (10 जुलाई) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी जमानत को रद्द करना न्याय की विफलता की तरह है. मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि एक राजनीतिक विरोधी को अपमानित करने के लिए अवैध रूप से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.इसके बाद 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. लेकिन ईडी केजरीवाल की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई. फिर 25 जून को हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें-

जेल में बंद केजरीवाल को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री राजकुमार और MLA करतार सिंह बीजेपी में शामिल

Advertisement