नई दिल्ली. पिछले कई सालों के कानूनी लड़ाई लड़ रहे समलैंगिक समुदाय के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से खुशखबरी है. दरअसल समलैंगिकों के बीच रिश्तों को अपराध की श्रेणी में लाने वाली धारा को मुख्य न्यायधीश ने आतर्किक और मनमाना करार दिया है और इस हटाने का एतिहासिक फैसला सुनाया है. इस फैसले के आते ही LGBT समुदाय में खुशी की लहर है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं. वहीं राजनेताओं ने भी इस पर अपना पक्ष रखना शुरु कर दिया है. कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने इस फैसले पर ट्विटर पर खुशी जताते हुए इसके समर्थकों को शुभकामनाएं दीं.
वहीं कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर ट्वीट की गई. हम भारत के लोगों और समलैंगिक समुदाय की इस जीत में उनके साथ है. हम सुप्रीम कोर्ट के इस प्रगतिशील फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इसके बाद समानता की नई शुरुआत होगी. इसके अलावा कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्विटर पर लिखा सुप्रीम कोर्ट के कुछ आजाद फैसले- सेक्शन 377, तीन तलाक और निजता का अधिकार आदि मोदी सरकार के काल में हुए जो पिछले60 सालों में नहीं हुए. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी और फांसीवादी एजेंडे चलाए गए. फैसले के वक्त चीफ जस्टिस ने कहा कि लोगअपनी सच्चाई से भाग तो नहीं सकते.
फैसले के वक्स कोर्ट ने कहा कि समाज को अपनी सोच बदलने की जरूरत है. समाजिक नैतिकता संवैधानिक नैतिकता से ऊपर नहीं हो सकती. बता दें कि 5 हाईप्रोफाइल याचिकाकर्ताओं ने सेक्सन 377 के खिलाफ याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 17 जुलाई को सुरक्षित रख लिया था.
धारा 377: समलैंगिकता अब अपराध नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले की दस बड़ी बातें
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक ऐसा दावा किया है जो महाराष्ट्र की राजनीति…
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स' का नया गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ है,…
हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की. यह फूल अधिकतर घरों में आसानी…
सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेताओं ने ऐलान किया कि…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है, अगले महीने 5 फरवरी…
शो झलक दिखला जा की बात करें तो इसमें धनश्री और युजवेंद्र चहल ने एक…