नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने वाली याचिकाओं पर अहम फैसला सुनाया. कोर्ट ने चार्जशीटेड नेताओं के चुनाव लड़ने से रोक लगाने पर इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा कि चार्जशीट के आधार पर जनप्रतिनिधियों पर इस तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती है. हालांकि शीर्ष अदालत ने आपराधिक मामलों में आरोपी नेताओं के चुनाव लड़ने को लेकर नई गाइडलाइन को विस्तारित किया है. अदालत के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. एक ओर ट्विटर यूजर्स अदालत के फैसले को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ यूजर्स इसे अपराधियों की जीत करार दे रहे हैं.
आदित्य नामक ट्विटर यूजर शीर्ष अदालत के फैसले को सही ठहराते हुए लिखते हैं, ‘नेताओं के चुनाव लड़ने को लेकर आज सुनाया गया फैसला सुप्रीम कोर्ट का एक और ऐतिहासिक फैसला है. अब चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार को खुद पर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी जनता को देनी होगी. अब जनता इस आधार पर किसी भी दागी प्रत्याशी को रिजेक्ट कर सकती है.’
ट्विटर यूजर दिब्येंदु कर्माकर लिखते हैं, ‘अजब देश की गजब कहानी. देश की आजादी के 71 वर्षों बाद क्या यही न्याय है. आखिरकार भ्रष्ट, अपराधी, चोर, डकैत, हत्यारे नेता जीत गए.’ टेरेस नाम से ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि संसद में बैठे चोर ऐसा कानून बना सकते हैं जिसके अनुसार उनके खुद पर ही चुनाव लड़ने पर रोक लग जाए.’ नीचें देखें, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया रिएक्शनः
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…