Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Case: फैसला आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बोले- अयोध्या में अब मनेगी धूमधाम से दिवाली

Ayodhya Case: फैसला आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बोले- अयोध्या में अब मनेगी धूमधाम से दिवाली

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के इस्माइल फारूकी मामले में मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने को लेकर फैसला सुनाया. अब यह मामला संविधान पीठ के पास नहीं भेजा जाएगा. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है.

Advertisement
Supreme court verdict Ayodhya case social media reaction
  • September 27, 2018 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के इस्माइल फारूकी मामले में मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने को लेकर फैसला सुनाया. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय बेंच (जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर) ने 2-1 (पक्ष-विपक्ष) के फैसले के हिसाब से अपना फैसला सुनाया. तीन सदस्यीय बेंच ने इस मामले को संवैधानिक पीठ के पास भेजने से इनकार कर दिया है. जस्टिस अब्दुल नजीर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस अशोक भूषण की राय से सहमत नहीं थे. फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है.

अयोध्या मामले में फैसला सुनाए जाने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंग बग्गा ने ट्वीट किया, ‘मैं चाहता हूं मोदी जी 2019 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने भव्य राम मंदिर, अयोध्या में आशीर्वाद लेकर जाए.’ डॉक्टर एल.एस. राना ने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का अटूट अंग नहीं. अतः अयोध्या के विवादित भूखंड में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं.’ बबलू श्रीवास्तव लिखते हैं, ‘मक्‍का में जब मंदिर नहीं तो अयोध्‍या में मस्‍जिद कैसे बन सकती है?- योगी आदित्यनाथ (2015).’ नीचे देखें, अयोध्या मामले में आ रहे सोशल मीडिया रिएक्शनः

https://twitter.com/dhaval241086/status/1045246339955781632

https://twitter.com/Deshi_bobby/status/1045196640720687106

https://twitter.com/HTLpramod/status/1045250705181868032

 

Tags

Advertisement