सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के इस्माइल फारूकी मामले में मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने को लेकर फैसला सुनाया. अब यह मामला संविधान पीठ के पास नहीं भेजा जाएगा. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है.
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के इस्माइल फारूकी मामले में मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने को लेकर फैसला सुनाया. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय बेंच (जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर) ने 2-1 (पक्ष-विपक्ष) के फैसले के हिसाब से अपना फैसला सुनाया. तीन सदस्यीय बेंच ने इस मामले को संवैधानिक पीठ के पास भेजने से इनकार कर दिया है. जस्टिस अब्दुल नजीर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस अशोक भूषण की राय से सहमत नहीं थे. फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है.
अयोध्या मामले में फैसला सुनाए जाने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंग बग्गा ने ट्वीट किया, ‘मैं चाहता हूं मोदी जी 2019 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने भव्य राम मंदिर, अयोध्या में आशीर्वाद लेकर जाए.’ डॉक्टर एल.एस. राना ने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का अटूट अंग नहीं. अतः अयोध्या के विवादित भूखंड में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं.’ बबलू श्रीवास्तव लिखते हैं, ‘मक्का में जब मंदिर नहीं तो अयोध्या में मस्जिद कैसे बन सकती है?- योगी आदित्यनाथ (2015).’ नीचे देखें, अयोध्या मामले में आ रहे सोशल मीडिया रिएक्शनः
अयोध्या में अब मनेगी धूम धाम से दिवाली…
लंबे वर्षों से चले आ रहे इस मामले पर ऐतिहासिक फैसला..
सब बदलने वाला है.. धर्म की आड़ में षड्यंत्रकारी आग बुझने वाली है.. #ayodhyaverdict— महिमामंडन (@mahimapandey60) September 27, 2018
मैं चाहता हूँ मोदी जी 2019 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने भव्य राम मंदिर,अयोध्या में आशीर्वाद लेकर जाए ।
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) September 27, 2018
भगवान राम भी देख सुन रहे होगें अयोध्या मामले की सुनवाई .सवर्णो की सफाई और दुष्टों की बेवफाई , कब करैंगे कारबाई ,कुछ समझ न आई .
— binodsingh123@gmail.com (@binodsingh123g1) September 27, 2018
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय : " मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का अटूट अंग नहीं; अतः अयोध्या के विवादित भूखंड में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं "
अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी- 'मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का अटूट हिस्सा नहीं' https://t.co/YOp3RHb0BB
— Dr. L S RANA Sashakt (@sashakt8a) September 27, 2018
अयोध्या तो बस झांकी है,कशी मथुरा अभी बाकी है
— 卐 (@Anon____A_) September 27, 2018
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि आज के फैसले ने
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के रास्ते में
एक पहलू को मंजूरी दे दी है 😀 😀 🤐
मैं दिवाली से पहले मंदिर का निर्माण करना
चाहता हूं। 👈 👈 @Swamy39 🙏 🙏#AyodhyaVerdict
🚩🚩जय श्री राम🚩🚩
— 🕊️ Harsh (@Noida100) September 27, 2018
मरने के पहले एक ही ख्वाहिश
एकसेल्फी
भब्य अयोध्या श्री राममंदिर में
जय श्री राम pic.twitter.com/bOD2F4xkfd— नीतू – जय श्री राम 🙏….🖋 (@Nitu643) September 27, 2018
500 वर्षों का बनवास खत्म
श्रीरामजी का भव्य मंदिर निर्माण करने आ रहे हैं भगवाधारी
अयोध्या के लिए करो तैयारी
जय-जयश्रीराम— सतीश चौबे (@satishchoubey7) September 27, 2018
अयोध्या मामले की सुनवाई तीन जज ही करेंगे! #जै_श्रीराम
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) September 27, 2018
मंदिर मस्जिद का झगड़ा देश को बरबाद कर देगा यह तो पका है#अयोध्या
— Babu (@marwadi_babu) September 27, 2018
https://twitter.com/dhaval241086/status/1045246339955781632
https://twitter.com/Deshi_bobby/status/1045196640720687106
अनंत काल से श्रीराम का नाम गुंजायीमान है और अनंत काल तक श्रीराम का नाम गुंजायीमान रहेगा
बचपन से मेरा उद्देश्य श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर है।
हम मंदिर भी बनाएंगे और तारीख भी बताएंगे। ऐसा मंदिर बनाएंगे कि सब लोग श्रीराम के गुण गाएंगे
जय श्रीराम— Rakesh Aggarwal राकेश अग्रवाल ਰਾਕੇਸ਼ ਅਗ੍ਰਵਾਲ (@Rakesh25182) September 27, 2018
https://twitter.com/HTLpramod/status/1045250705181868032