नई दिल्लीः बहुचर्चित सोहराबुद्दीन के की सुनवाई कर रहे जस्टिस लोया की संदिग्ध मौत से संबंधी याचिकाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई करेगा. सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह खुद ही जस्टिस लोया की मौत से जुड़े मामलो की जांच करेगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में लंबित याचिकाओं को अपने पास ट्रांसफर कर लिया है. जस्टिस लोया की मौत से जुड़ी सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 2 अप्रैल को दोपहर दो बजे सुनवाई करेगा.
बता दें कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की जांच कर रहे सीबीआई स्पेशल जज लोया की मौत की जांच मीडिया में छाई रही. पहले उनकी मौत को संदिग्ध बताया गया फिर उनके बेटे अनुज लोया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके पिता की मौत में साजिश की आशंका नहीं है, उन्हें और उनके परिवार को परेशान न किया जाए. गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों ने भी जस्टिस लोया की मौत की जांच को लेकर सवाल खड़े किए थे.
लेकिन अब जस्टिस लोया की मौत से संबंधित सभी याचिकाओं की सुनवाई खुद मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की बेंच करेगी. उनकी बेंच में जस्टिस डी. वाई और जस्टिस ए एम खानविलकर शामिल हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चार जजों जस्टिस चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यायपालिका में चल रही गड़बड़ियों और जज लोया की मौत से जुड़े केस की सुनवाई कर रही बेंच को लेकर सवाल उठाए थे.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में केस बंटवारे का नया सिस्टम तैयार कर रहे हैं चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा- सूत्र
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…