नई दिल्ली. अयोध्या रामजन्मभूमि पर पूजा करने की अनुमति की मांग करते हुए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इसपर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. आज सीजेआई ने सुब्रमण्यम स्वामी से कहा कल सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहें. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर पर कई मामलों में याचिका दर्ज है. इनमें से एक याचिका सुब्रमण्यम स्वामी की है. इसमें अयोध्या में राम जन्मभूमि पर पूजा करने की मांग उठाई गई है.
स्वामी ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके पास मौलिक अधिकार है की वो राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद की जगह पर पूजा कर सकें. इसी के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उन्हें निर्देश दिए की वो कल सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि विवाद पर होने वाली सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहें. राम जन्मभूमि विवाद पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनावई होनी है. अभी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तारीख तय करेगा.
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जिस दिन देश में हिंदुओं की आबादी 80 प्रतिशत से कम हो गई, उस दिन समझ लेना देश खतरे में है. उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि भारतीय जनता सच्चाई जानती हैं. हिंदुओं ने विदेशी आक्रमणकारियों को उखाड़ फेंकने के लिए सदियों तक संघर्ष किया, इसमें पहले इस्लामिक और दूसरा क्रिश्चियन है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…