सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे जज बी एच लोया की मौत की जांच के लिए दाखिल याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. बी एच लोया की मौत पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं जिस पर महाराष्ट्र के पत्रकार ने याचिका दाखिल कर मौत की जांच की मांग की है
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई करने वाले जज बी एच लोया की मौत की जांच के लिए दाखिल याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. महाराष्ट्र के पत्रकार बंधुराज संभाजी लोने ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जज लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की है. विदित हो कि जज लोया की मौत पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई है.
बता दें कि 2005 में सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी को गुजरात पुलिस ने हैदराबाद से अगवा किया गया था. आरोप है कि दोनों को फर्जी मुठभेड़ में मार डाला गया था. साथ ही शेख के साथी व सोहराबुद्दीन मुठभेड़ में गवाह माने जा रहे तुलसीराम प्रजापति को भी 2006 में गुजरात पुलिस द्वारा मार डाला गया था. इससे पहले सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश बी एच लोया की अचानक मौत के बाद उनके परिजनों ने चुप्पी तोड़ते हुए उनकी मौत पर सवाल खड़े किए थे. मालूम हो कि गुजरात के इस चर्चित मामले में कथित तौर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत गुजरात पुलिस के कई आला अधिकारियों के नाम आए थे.
2012 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल को महाराष्ट्र में ट्रांसफर कर दिया और 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने प्रजापति और शेख को एक साथ जोड़ दिया. बता दें कि शुरुआत में जज जेटी उत्पत केस की सुनवाई कर रहे थे लेकिन अमित शाह के पेश न होने पर नाराजगी जाहिर करने पर अचानक उनका तबादला कर दिया गया. जिसके बाद मामले की सुनवाई जज बी एच लोया ने की और नवंबर में नागपुर में उनकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली हिंदी में प्रार्थना क्या हिंदू धर्म का प्रचार है? SC ने मांगा केंद्र से जवाब
सुप्रीम कोर्ट फिर से खोलेगा 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों की फाइलें