नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के आदेश और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के आश्वासन के बाद भी पद्मावत पर मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. फिल्म के कुछ हिस्से को लेकर वकील एम एल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि फिल्म पद्मावत का एक हिस्सा दिखाने योग्य नहीं है. इसे फिल्म में ना दर्शाया जाए. वकील एम एल शर्मा की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.
दरअसल वकील एम एल शर्मा ने अर्जी खारिज कर कहा कि 20 नवम्बर को उनकी याचिका को खारिज किया था लेकिन याचिका के कुछ हिस्से पर कहा था कि इसे किसी भी रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. वहीं फिल्म के खिलाफ दोबारा दाखिल की गई याचिका में एम एल शर्मा ने ने पद्मावत के कुछ हिस्से को ना दिखाए जाने की मांग की है.
बता दें कि फिल्म को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजपूत समुदाय के लोग लगातार फिल्म के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के आश्ववासन के बाद भी फिल्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन लगातार जारी है. बीती रात गुजरात के अहमदाबाद में फिल्म के विरोध में 40 से ज्यादा बसों में आग लगा दी गई.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…