फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पद्मावत विवाद, संजय लीला भंसाली की फिल्म के एक हिस्से को हटाने पर SC सोमवार को करेगा सुनवाई

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध रुक नहीं रहा है. फिल्म के खिलाफ फिर एक याचिका दाखिल की गई है. एडवोकेट एम एल शर्मा द्वारा दाखिल की गई इस याचिका में फिल्म के कुछ हिस्से पर आपत्ति जताई गई है. याचिका में कहा गया है कि फिल्म का कुछ हिस्सा नहीं दिखाया जा सकता. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पद्मावत विवाद, संजय लीला भंसाली की फिल्म के एक हिस्से को हटाने पर SC सोमवार को करेगा सुनवाई

Aanchal Pandey

  • January 24, 2018 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के आदेश और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के आश्वासन के बाद भी पद्मावत पर मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. फिल्म के कुछ हिस्से को लेकर वकील एम एल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि फिल्म पद्मावत का एक हिस्सा दिखाने योग्य नहीं है. इसे फिल्म में ना दर्शाया जाए. वकील एम एल शर्मा की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.

दरअसल वकील एम एल शर्मा ने अर्जी खारिज कर कहा कि 20 नवम्बर को उनकी याचिका को खारिज किया था लेकिन याचिका के कुछ हिस्से पर कहा था कि इसे किसी भी रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. वहीं फिल्म के खिलाफ दोबारा दाखिल की गई याचिका में एम एल शर्मा ने ने पद्मावत के कुछ हिस्से को ना दिखाए जाने की मांग की है.

बता दें कि फिल्म को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजपूत समुदाय के लोग लगातार फिल्म के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के आश्ववासन के बाद भी फिल्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन लगातार जारी है. बीती रात गुजरात के अहमदाबाद में फिल्म के विरोध में 40 से ज्यादा बसों में आग लगा दी गई.

यह भी पढ़ें- Padmaavat Film Review: हां इतिहास के साथ तो हुई है छेड़छाड़ पढ़िए दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की पद्मावत का फिल्म रिव्यू

पद्मावत विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी पद्मावत पर करणी सेना का विरोध जारी, गुजरात में उग्र प्रदर्शन

https://youtu.be/rRReGorezbM

 

Tags

Advertisement