नई दिल्ली. अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद मामले को लेकर बनी मध्यस्थता कमिटी के पैनल को भंग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. दरअसल गोपाल सिंह विशारद नाम के एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को याचिका दाखिल कर अयोध्या राम जन्मभूमि मामले पर बनी मध्यस्थता कमिटी को भंग करने की मांग की. इस याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा कि मध्यस्थता कमिटी को सभी पक्षों से बातचीत करने के लिए 8 हफ्तों का वक्त दिया गया था, जिसके बाद इसे आगे बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दिया. इसके बावजूद कमिटी ने इस मामले में कोई खास प्रगति नहीं की है. याचिकाकर्ता का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता कमिटी को भंग कर खुद इस मामले की सुनवाई करे.
गोपाल सिंह विशारद याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले मध्यस्थता के लिए कमेटी को आठ हफ्ते का समय दिया था. बाद में उसे बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दिया गया. अब तक मध्यस्थता कमिटी की मीटिंग के तीन दौर हुए हैं. अंतिम दौर जून में हुआ था लेकिन कोई खास प्रगति नहीं हुई है.
मध्यस्थता कमिटी की ओर से न तो ठोस प्रगति हुई और न ही कोई सुझाव आए. याचिकाकर्ता ने कहा कि इस मामले का बातचीत से हल होने की कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है. ऐसे में जरूरी है कि कोर्ट मध्यस्थता पैनल को भंग कर मूल मामले की जल्द सुनवाई करे.
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ गुरुवार सुबह 10.30 बजे इस याचिका पर सुनवाई करेगी. इस बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस दया चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर शामिल हैं.
आपको बता दें कि 8 मार्च को अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले को सुलझाने के लिए तीन सदस्यों का मध्यस्थता पैनल गठित किया था. इस मध्यस्थता कमिटी में जस्टिस कलीफुल्ला, श्रीराम पंचू और श्री श्री रविशंकर को शामिल किया गया था. मध्यस्थता कमिटी को अयोध्या जमीन विवाद मामले में तीनों पक्षकार रामलला विराजमान, सुन्नी वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़ा से बातचीत कर समाधान निकालने के लिए कहा था.
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…