दिल्ली की हवा पर SC सख्त: इमरजेंसी जैसे हालात, CAQM से पूछा- पराली जलाने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं?

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के प्रदूषण पर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को कड़ी फटकार लगाई।

Advertisement
दिल्ली की हवा पर SC सख्त: इमरजेंसी जैसे हालात, CAQM से पूछा- पराली जलाने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं?

Anjali Singh

  • September 27, 2024 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के प्रदूषण पर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली की हालत इमरजेंसी जैसी हो गई है और पराली जलाने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

कोर्ट ने पूछा, “क्या पराली जलाने में कोई कमी आई है? आप इसके खिलाफ सख्त कदम क्यों नहीं उठा रहे हैं? बैठकें क्यों नहीं हो रही?”

कागज पर ही सीमित है कार्रवाई

कोर्ट ने आगे कहा, “आपके सारे कदम सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं। क्या CAQM ने कानून के उल्लंघन पर कोई कार्रवाई की है? यदि आपने सख्ती नहीं दिखाई, तो ये कानून केवल कागज पर रह जाएंगे।”

दिल्ली, एनसीआर वायु प्रदूषण लाइव अपडेट: विशेषज्ञ का कहना है कि निर्माण,  कृषि अपशिष्ट के कारण दिल्ली की हवा गंभीर है | आज की खबरें

कोर्ट ने सीधे सवाल किए

– क्या दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है?

– क्या पराली जलाने पर नियंत्रण हो रहा है?

कर्मचारियों की कमी पर भी चिंता

पिछली सुनवाई में, कोर्ट ने 27 अगस्त को दिल्ली-NCR के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में कर्मचारियों की कमी पर चिंता जताई थी। कोर्ट ने 5 राज्यों को आदेश दिया कि वे खाली पदों को 30 अप्रैल 2025 तक भरें, ताकि प्रदूषण को रोका जा सके।

delhi pollution news delhi govt to launch drive to curb stubble burning पराली  जलाने पर लगेगी रोक, दिल्ली सरकार शुरू करने जा रही खास पहल, हरियाणा में  तगड़ा जुर्माना, एनसीआर ...

CAQM का जवाब: 10 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां बंद कीं

CAQM के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कोर्ट को बताया कि उनकी टीम ने 19,000 जगहों का निरीक्षण किया और 10,000 से ज्यादा फैक्ट्रियों को बंद किया है। उन्होंने 82 कानूनी आदेश और 15 सुझाव भी जारी किए हैं।

कोर्ट का जवाब: तीन साल में सिर्फ 82 निर्देश जारी किए हैं, जो काफी नहीं है। CAQM को और एक्टिव होने की जरूरत है। आपको यह देखना होगा कि आपके कदमों से प्रदूषण कम हो रहा है या नहीं।

केंद्र ने 2021 में CAQM का गठन किया था

दरअसल, 2021 में केंद्र सरकार ने दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए CAQM का गठन किया था।

 

 

ये भी पढ़ें: गूगल के 26वें जन्मदिन पर दिल्ली पुलिस का खास तोहफा, Road Safety को लेकर बड़ा प्लान, जानें सब-कुछ

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना हो जाएगा मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

Advertisement