नई दिल्लीः बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. जिसमें हाईकोर्ट ने मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम को भंग कर नई टीम गठन के आदेश दिए थे. मंगलवार को सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने पटना उच्च न्यायालय के इस आदेश पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की जांच कर रही सीबीआई की नई टीम बनाने की जरूर नहीं है.
कोर्ट का कहना है कि अगर इस मामले की जांच के लिए दोबारा से नई टीम बनाई जाती है तो इससे जांच प्रभावित होगी. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि इस मामले में नई टीम बनाने से पीड़ितों के हितों को भी नुकसान पहुंचेगा. आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच कर ही सीबीआई टीम को भंग कर जांच के लिए नई टीम बनाने का आदेश दिया था. जिस पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रोक लगा दी.
आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में अनेक लड़कियों के कथित रूप से बलात्कार और यौन शोषण की घटनाओं की जांच सीबीआई कर रही है. जिसकी जांच हाईकोर्ट कर रहा है, कोर्ट ने इस मामले में 23 अगस्त को जांच का विवरण लीक होने पर कहा था कि मीडिया से कहा था कि नह इसे प्रकाशित करने से बचे, क्योंकि यह जांच को प्रभावित कर सकता है. जिस पर पत्रकारों ने इसे अधिकारों का हनन बताया था.
संकट में बचपनः चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के पास तीन साल में आए 1.36 करोड़ साइलेंट कॉल
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…