देश-प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट से स्पाइसजेट को मिली राहत, कर्मचारियों को नौकरी पर रखने के मामले में हाईकोर्ट जाने की इजाजत दी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने स्पाइसजेट को कुछ कर्मचारियों को दोबारा काम पर रखने के लिए दिए गए बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश में बदलाव के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की इजाजत दी है। इन कर्मचारियों का सर्विस कॉन्ट्रैक्ट 31 दिसंबर, 2021 को कोरोना महामारी के बाद या तो खत्म हो गया था, या फिर उसे खत्म कर दिया गया था। सर्वोच्च न्यायालय ने बताया है कि स्पाइसजेट को हाईकोर्ट के आगे गुहार लगाते हुए किस बात का हवाला देना है।

उच्च न्यायालय में जाने का आदेश

कोर्ट ने स्पाइसजेट से कहा कि वह उच्च न्यायालय में आदेश में बदलाव के लिए अपने फ्लाइट ऑपरेशन के कम होने की दलील दें। केवल इतना ही नहीं, बल्कि उच्च न्यायालय को कर्मचारियों की सर्विस की अवधि और फ्लाइट ऑपरेशन की संख्या में कमी से जुड़े हुए दस्तावेज भी दिखाए जाएं। बता दें कि वर्तमान में स्पाइसजेट रोजाना 165 फ्लाइट्स का संचालन कर रहा है। गौरतलब है कि कोविड महमारी का असर विमानन कंपनियों पर भी पड़ा है।

स्पाइसजेट की उड़ानें हुई कम

पिछले हफ्ते पास किए गए अपने आदेश में जस्टिस जेके महेश्वरी और केवी विश्वनाथन ने पाया कि इस वर्ष जब मई के महीने में उच्च न्यायालय ने ऑर्डर पास किया। बता दें कि उस वक्त स्पाइसजेट रोजाना 242 फ्लाइट्स का संचालन कर रही थी। स्पाइसजेट की तरफ से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सीयू सिंह और वकील नुपुर कुमार ने बताया कि तब से लेकर अब तक कंपनी का काम कम हो रहा है। उन्होंने कोर्ट में बताया कि वर्तमान में रोजाना सिर्फ 165 फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सेंट्रल गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल-2 (CGIT-2) ने 10 जनवरी 2022 को एक आदेश पास किया। इसमें ट्रिब्यूनल ने बताया कि एयरलाइन को उन सभी 462 कर्मचारियों को नौकरी पर रखना होगा, जिनका कॉन्ट्रैक्ट दिसंबर 2021 में खत्म हो गया था। ट्रिब्यूनल के इस आदेश के खिलाफ स्पाइसजेट बॉम्बे उच्च न्यायालय पहुंचा, जहां अदालत ने सिर्फ 371 कर्मचारियों को नौकरी पर रखने का फैसला दिया। अदालत ने यह भी कहा कि या तो उनको नौकरी पर रखा जाए या फिर उनको बैंक गारंटी दी जाए। हाई कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ स्पाइसजेट सर्वोच्च न्यायालय गई थी।

Arpit Shukla

पत्रकारिता में 2 वर्ष का अनुभव। राजनीति, खेल और साहित्य में रुचि। twitter- @JournoArpit

Recent Posts

सर्दी में ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगी ये सिंपल टिप्स, आज ही करें फॉलो

सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…

37 seconds ago

‘काशी में ईश्वर का हुआ आभास’ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी वाराणसी पहुंचीं और गंगा आरती में हुईं शामिल

साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…

5 minutes ago

‘सारे मंदिर लेकर रहेंगे’.., मंदिर-मस्जिद बयान पर मोहन भागवत को संत समाज की दो टुक, कहा- तुम अनुशासक नहीं

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…

29 minutes ago

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 जानें कब होगी रिलीज, मेकर्स ने किया अनाउंस

भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…

35 minutes ago

मामूली कहासुनी में पिकअप चालक ने ली 12 लोगों की जान, कुचलने से 5 की मौत

बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…

48 minutes ago