सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट से मांगी पोक्सो एक्ट के तहत लंबित मामलों की सूची

सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिगों के साथ यौन अपराधों के लंबित मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी हाईकोर्ट से पोस्को एक्ट के तहत लंबित मामलों की सूची मांगी है सुप्रीम कोर्ट, पोक्सो एक्ट

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट से मांगी पोक्सो एक्ट के तहत लंबित मामलों की सूची

Aanchal Pandey

  • March 12, 2018 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिगों के साथ यौन अपराधों के लंबित मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी हाईकोर्ट से पोस्को एक्ट के तहत लंबित मामलों की सूची मांगी है. इस मामले पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि 2006 तक NCRB आंकड़ों के मुताबिक बच्चों के साथ यौन अपराध के 89℅ मामले लंबित है. इसके बाद कोर्ट ने हाई कोर्ट से संबंधित मामलों का डाटा मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी.

याचिकाकर्ता ने कहा कि 2017 तक के आंकड़े NCRB मुहैया नहीं करा रहा है. लेकिन अब तक ज़रूर ये आंकड़ा 90% पार कर चुका होगा. NCRB के मुताबिक पोस्को एक्ट के तहत दर्ज 101326 मामलों में 11 हज़ार का ही निपटारा हुआ है. 90205 मामले लंबित ही हैं. सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में 8 महीने की बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में सुनवाई कर रहा है.

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि पोस्‍को के मामले के तहत जांच पूरी करने में कितना वक्त लगना चाहिए. कोर्ट ने केंद्र और याचिकाकर्ता से पूछा कि था की पोस्‍को एक्ट के तहत देश भर में कितने ट्रायल लंबित हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने सुलझाया पति-पत्नी का झगड़ा तो बच्चे ने जजों से कहा Thank You

सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त इच्छा मृत्यु को दी मंजूरी लेकिन क्या होती लिविंग विल, जानिए

Tags

Advertisement