नई दिल्ली. मध्यप्रदेश और राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर इसका रिवीजन कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. चुनाव आयोग ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के आरोप बेबुनियाद हैं कि हमने कुछ नहीं किया. चुनाव आयोग ने कहा कि जहां मतदाता सूची में कुछ गड़बड़ी थी वहां तुरंत करवाई की गई. EC ने आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता ने कोर्ट को फर्जी दस्तावेज दिए हैं.
मध्यप्रदेश और राजस्थान के आगामी विधान सभा चुनाव से संबंधित कांग्रेस की याचिका पर अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी. अगली सुनवाई पर चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट को बताएगा कि मध्यप्रदेश में फर्जी मतदाता सूची को लेकर उन्होंने क्या करवाई की है. आज की सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि याचिकाकर्ता ने जहां से मतदाता सूची का डेटा लिया है वो गलत है.
चुनाव आयोग ने कहा कि कोर्ट का फ़ैसला अपने पक्ष में रखने के लिए कोर्ट को गुमराह किया गया है और जानबूझ कर कोर्ट में गलत दस्तावेज दिए गए. चुनाव आयोग ने मांग की कि गलत डेटा और जानकारी देने के लिए याचिकाकर्ता के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता (कांग्रेस) से पूछा ये लिस्ट क्या है? इस सवाल पर याचिकाकर्ता ने कहा कि जो पब्लिक डोमेन में था हमने उसे कोर्ट के सामने पेश किया. याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि चुनाव आयोग का कहना गलत है कि ये कोर्ट का फैसला अपने हक में करने के लिए किया गया है. याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि हमने इसकी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त को दी थी.
नए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा- कोई मर रहा हो या छूट रहा हो, ऐसे ही मामलों में होगी तुरंत सुनवाई
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…