नई दिल्ली। पीएम मोदी आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां वो संभल पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इशारों इशारों में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड पर बैन लगाने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम की बात को दोहराते हुए कहा कि आचार्य ने कहा कि सबके पास देने के लिए कुछ ना कुछ होता है। लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है। आइए बताते हैं पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि मैं केवल भावना व्यक्त कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कुछ दिया नहीं। वरना जमाना ऐसा बदल गया है कि यदि आज के युग में सुदामा, श्रीकृष्ण को एक पोटली में चावल दिए होते तो वीडियो निकल आती। पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल हो जाती और फैसला आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया तथा भगवान श्री कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे। उनके इस बयान को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से बी जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। उन्होंने कहा कि आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी गई है। पीएम बोले आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरेगा।
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…